Monday, December 15, 2025 |
Home » भारत में खुदरा महंगाई दर नवम्बर में 0.71 प्रतिशत रही

भारत में खुदरा महंगाई दर नवम्बर में 0.71 प्रतिशत रही

by Business Remedies
0 comments

Business Remedies/नई दिल्ली (IANS)। भारत में खुदरा महंगाई दर नवंबर में 0.71 प्रतिशत रही है, जो कि अक्टूबर की महंगाई दर 0.25 प्रतिशत से 46 आधार अंक अधिक है। यह जानकारी Ministry of Statistics and Programme Implementation की ओर से शुक्रवार को दी गई।

मंत्रालय ने बताया कि नवंबर में urban areas में महंगाई दर 1.40 प्रतिशत रही है। वहीं, rural areas में महंगाई दर 0.10 प्रतिशत रही है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में food inflation दर -3.91 प्रतिशत रही है।

ग्रामीण इलाकों में food inflation दर -4.05 प्रतिशत है, जबकि शहरी इलाकों में food inflation दर -3.60 प्रतिशत रही है।

नवंबर में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले अनाज की कीमत में 0.10 प्रतिशत, मांस और मछली की कीमत में 2.50 प्रतिशत, अंडों की कीमत में 3.77 प्रतिशत, दूध और उससे जुड़े उत्पादों की कीमतों में 2.45 प्रतिशत, oil and fats की कीमतों में 7.87 प्रतिशत, फलों की कीमतों में 6.87 प्रतिशत, चीनी और उससे जुड़े उत्पादों की कीमतों में 4.02 प्रतिशत और non-alcoholic beverages की कीमतों में 2.92 प्रतिशत का इजाफा देखा गया है।

दूसरी तरफ सब्जियों की कीमतों में 22.20 प्रतिशत, दालों और उससे जुड़े उत्पादों की कीमतों में 15.86 प्रतिशत और मसालों की कीमतों में 2.89 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।

सरकारी आंकड़ों में बताया गया कि transport and communication में महंगाई दर नवंबर में 0.88 प्रतिशत रही है, जो कि अक्टूबर में 0.94 प्रतिशत पर थी। fuel and power में नवंबर में महंगाई दर 2.32 प्रतिशत रही है, जो कि अक्टूबर में 1.98 प्रतिशत थी।

RBI की Monetary Policy Committee (MPC) ने शुक्रवार को GST rate cuts और food prices में तेज गिरावट के कारण चालू वित्त वर्ष के लिए देश के inflation rate के अनुमान को पहले के 2.6 प्रतिशत से घटाकर 2 प्रतिशत कर दिया है।

RBI Governor Sanjay Malhotra ने कहा, “headline inflation में महत्वपूर्ण गिरावट आई है और इसके पिछले अनुमानों से भी नरम रहने की उम्मीद है, जिसका मुख्य कारण food prices का सौम्य रहना है। इन अनुकूल परिस्थितियों के कारण 2025-26 और 2026-27 की पहली तिमाही में औसत मुद्रास्फीति के अनुमानों को कम कर दिया गया है।”



You may also like

Leave a Comment