Saturday, January 18, 2025 |
Home » ईयर एंडर 2024 : शेयर बाजार से कंपनियों ने जमकर जुटाया फंड, बने कई नए रिकॉर्ड

ईयर एंडर 2024 : शेयर बाजार से कंपनियों ने जमकर जुटाया फंड, बने कई नए रिकॉर्ड

by Business Remedies
0 comments
share market

मुंबई, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार में तेजी के बीच कॉरपोरेट्स ने 2024 में आईपीओ, एफपीओ, क्यूआईपी और राइट्स इश्यू के जरिए निवेशकों से बंपर फंड जुटाया है और पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। 2024 में घरेलू कंपनियों ने 90 इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) के जरिए कुल 1.64 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस दौरान 1.39 लाख करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री संस्थागत निवेशकों को की गई है। यह पब्लिक इश्यू के जरिए पूंजी जुटाने का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 2021 में आईपीओ ने जरिए कंपनियों ने सबसे अधिक 1.18 लाख करोड़ रुपये की राशि जुटाई थी। इस दौरान कंपनियों द्वारा संस्थागत निवेशकों को 41,997 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की गई थी। इस साल अब तक 20 कंपनियों ने राइट्स इश्यू के जरिए करीब 18,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। पिछले साल यह आंकड़ा 7,266 करोड़ रुपये और 2022 में यह 3,884 करोड़ रुपये था। आईपीओ मार्केट में तेजी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि 2024 के आखिरी महीने में करीब 15 कंपनियां करीब 25,500 करोड़ रुपये जुटाने जा रही हैं। 2024 का सबसे बड़ा आईपीओ हुंडई मोटर इंडिया द्वारा पेश किया गया। इसका साइज 27,870 करोड़ रुपये था। इससे पहले 2022 में आया एलआईसी का 21,008 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू, देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ था। 2024 में सबसे ज्यादा 320 गुना का सब्सक्रिप्शन विभोर स्टील ट्यूब के आईपीओ को मिला है। इसके अलावा केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन, मनबा फाइनेंस और गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग जैसे आईपीओ को 200 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) के जरिए इस साल कंपनियों ने 1.4 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं, यह 2020 के बाद अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस साल वेदांता और जोमैटो द्वारा प्रत्येक ने क्यूआईपी के जरिए 8,500 करोड़ रुपये की राशि जुटाई है। इसके अलावा अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और वरुण बेवरेज ने क्रमश: 8,373 करोड़ रुपये और 7,500 करोड़ रुपये की राशि जुटाई है। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने इस साल प्राथमिक बाजारों में 14 अरब डॉलर निवेश किए हैं, जो कि 2021 के पिछले रिकॉर्ड से अधिक है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH