Thursday, December 11, 2025 |
Home » आज खुलेगा ‘V.L. Infraprojects Limited’ का IPO

आज खुलेगा ‘V.L. Infraprojects Limited’ का IPO

निवेशक 25 जुलाई 2024 तक कर सकेंगें कंपनी के IPO में आवेदन

by Business Remedies
0 comments
V.L. Infraprojects Limited

बिजनेस रेमेडीज। गुजरात के अहमदाबाद आधारित ‘V.L. Infraprojects Limited’ विशेष रूप से जल इंफ्रास्ट्रक्चर और सिंचाई के क्षेत्र में विभिन्न सरकारी परियोजनाओं की योजना, निर्माण और कमीशनिंग में संलग्न कंपनी है। कंपनी द्वारा कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति हेतु NSE Emerge Platform पर IPO लाया जा रहा है। कंपनी का IPO आज खुलकर २५ जुलाई को बंद होगा।

V.L. Infraprojects Limited की स्थापना 2014 में हुई थी और यह विशेष रूप से जल बुनियादी ढांचे और सिंचाई के क्षेत्र में विभिन्न सरकारी परियोजनाओं की योजना, निर्माण और कमीशनिंग करती है। कंपनी जल आपूर्ति और अपशिष्ट जल अवसंरचना परियोजनाओं के निष्पादन में लगी हुई है जिसमें मुख्य रूप से पाइपों की खरीद और उनके बिछाने, कनेक्शन और पिछड़े एकीकरण के साथ कमीशनिंग शामिल है, जिसमें सभी संबंधित सिविल इंजीनियरिंग कार्य जैसे सिविल कार्य, पंपिंग स्टेशन और नदी से घर तक जल आपूर्ति के वितरण के लिए इलेक्ट्रो यांत्रिक उपकरण (पंपिंग मशीनें) की स्थापना शामिल है। कंपनी जल पाइपलाइनों के लिए संचालन और रखरखाव सेवाएं भी प्रदान करती है।

वित्तीय प्रदर्शन: वित्त वर्ष 2021 में कंपनी ने कुल राजस्व 30.77 करोड़ रुपए एवं 83.37 लाख रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ, वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने कुल राजस्व 35.60 करोड़ रुपए एवं 1.10 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ, वित्त वर्ष 2023 में 45.65 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 2.22 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ और वित्त वर्ष 2024 में 114 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 6.14 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। कंपनी के वित्तीय परिणामों से स्पष्ट है कि कंपनी का राजस्व एवं लाभ वर्ष दर वर्ष बढ़ रहा है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का कर पश्चात शुद्ध लाभ मार्जिन 5.39 फीसदी दर्ज किया गया है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की कुल असेट्स 56.91 करोड़ रुपए, नेटवर्थ 16.36 करोड़ रुपए, रिजर्व एंड सरप्लस 5.05 करोड़ रुपए और कुल कर्ज 16.54 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है। 5.43 रुपए प्री आईपीओ ईपीएस के आधार पर कंपनी का आईपीओ 7.73 के पीई मल्टीपल पर आ रहा है। इस आधार पर कह सकते हैं कि कंपनी का वैल्यूएशन आकर्षक है।

IPO के संबंध में जानकारी:V.L. Infraprojects Limited’ का IPO NSE Emerge Platform पर आज खुलकर 25 जुलाई 2024 को बंद होगा। कंपनी द्वारा बुक बिल्ट इश्यू प्रणाली से 10 रुपये फेसवैल्यू के 44,10,000 शेयर 39 रुपए से 42 रुपए प्रति शेयर के भाव से जारी कर 18.52 करोड़ रुपए जुटाए जा रहे हैं। IPO का मार्केट लॉट साइज 3000 शेयरों का है। आईपीओ का प्रबंधन प्रमुख लीड मैनेजर कंपनी बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।

नोट: यह लेख निवेश सलाह नहीं है।



You may also like

Leave a Comment