Wednesday, December 31, 2025 |
Home » TVS Racing, Petronas TVS India One Make Championship (OMC) 2026 के साथ भारत में रेसर्स की अगली पीढ़ी का निर्माण जारी रखे हुए है

TVS Racing, Petronas TVS India One Make Championship (OMC) 2026 के साथ भारत में रेसर्स की अगली पीढ़ी का निर्माण जारी रखे हुए है

by Business Remedies
0 comments

बैंगलुरू। भारत में दोपहिया एवं तिपहिया वाहनों की अग्रणी विश्वस्तरीय निर्माता TVS Motor Company ने आज Petronas TVS India One Make Championship (OMC) 2026 ट्रेनिंग एंड सलेक्शन प्रोग्राम की घोषणा की है, जो भारत में रेसिंग की प्रतिभा को बढ़ावा देने में TVS Racing की भूमिका को दर्शाती है। देश भर में सलेक्शन के ट्रायल 17 जनवरी से 7 फरवरी 2026 के बीच बैंगलुरू, पुणे, दिल्ली एवं कोलकाता में किए जाएंगे, जिसके बाद फाइनल सलेक्शन मद्रास इंटरनेशनल सर्किट (MIC) चेन्नई में होगा।

2026 सीज़न, रेसिंग में TVS Apache के 20 सालों के परफोर्मेन्स को आगे बढ़ाते हुए, TVS Racing के ‘ट्रैक टू रोड’ दृष्टिकोण पर आधारित है। जो ट्रैक पर साबित होता है, वह न सिर्फ मोटरसाइकलों को आकार देता है बल्कि राइडरों के प्रशिक्षण को भी निर्धारित करता है। यह ट्रैक पर लर्निंग, रेस में अनुशासन एवं सुरक्षा मानकों के साथ कोई समझौता किए बिना पेशेवर मोटरस्पोर्ट्स को नई गति प्रदान करता है।

नए सीज़न पर बात करते हुए Vimal Sumbly, हेड बिज़नेस–प्रीमियम, TVS Motor Company ने कहा, “TVS Racing के लिए One Make Championship सिर्फ रेस के आयोजन तक ही नहीं, बल्कि हमेशा से रेसर्स के निर्माण के बारे में रही है। यह मंच प्रतिभाशाली रेसर्स को पहचान कर उन्हें प्रशिक्षित करता है, उन्हें ट्रैक पर लर्निंग, रेसिंग के पेशेवर मानकों के साथ तैयार करता है, तथा सुरक्षा की मजबूत संस्कृति का निर्माण करता है। TVS Apache रेसिंग-उन्मुख परफोर्मेन्स इंजीनियरिंग में 20 साल पूरे कर रही है, ऐसे में 2026 Petronas TVS India One Make Championship हमारे रेसिंग के डीएनए को आगे बढ़ाते हुए रेसिंग को सुलभ, अनुशासित एवं महत्वाकांक्षी बनाने के लिए तत्पर है। हम रेसर्स की अगली पीढ़ी के लिए भारत के मोटरस्पोर्ट्स सिस्टम को सशक्त बनाने के प्रयास जारी रखे हुए हैं।”

Petronas TVS India OMC प्रशिक्षण के लिए ट्रैक एवं सुरक्षा उन्मुख दृष्टिकोण को अपनाती है। राइडरों को रेस के लिए निर्धारित TVS Apache मोटरसाइकलों पर प्रशिक्षण एवं प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिलता है, जो TVS Racing में मोटरस्पोर्ट के चार दशकों के अनुभव के साथ इसकी विरासत को आगे बढ़ाती है। राइडरों के प्रशिक्षण में सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता है। सभी श्रेणियों में प्रशिक्षण के दौरान उच्च मानकों के रेसिंग गियर जैसे Alpinestars एयरबैग जैकेट, FIM-सर्टिफाइड हेलमेट और FIM-स्पेक रेसिंग सूट उपलब्ध कराए जाते हैं। साथ ही रेस के लिए निर्धारित मोटरसाइकलें पर्सनलाइज़्ड ट्यूनिंग से युक्त होती हैं, ताकि राइडर की सुरक्षा के साथ उत्कृष्ट परफोर्मेन्स सुनिश्चित किया जा सके।

पिछले 43 सालों में TVS Racing ने लगातार रेसर्स के निर्माण पर फोकस किया है। 1994 में TVS India One Make Championship के लॉन्च के बाद से 3000 से अधिक राइडरों को प्रशिक्षित किया जा चुका है तथा विभिन्न श्रेणियों में रेस के लिए तैयार किया गया है। इस तरह TVS Racing ने भारत में आधुनिक मोटरस्पोर्ट सिस्टम के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

TVS One Make Championship – कैटेगरी पर एक नज़र

Petronas TVS India One Make Championship में कई कैटेगरीज़ शामिल हैं, जिन्हें राइडरों की रेसिंग यात्रा के विभिन्न चरणों के अनुसार डिज़ाइन किया गया है।

TVS Rookie OMC – 2022 के बाद से: यह युवा एवं महत्वाकांक्षी राइडरों के लिए एंट्री-लेवल प्लेटफॉर्म है। TVS Rookie OMC रेस-स्पेक TVS Apache RTR 200 मोटरसाइकलों पर प्रतिस्पर्धी अनुभव प्रदान करता है। इसके लॉन्च के बाद से 100 से अधिक राइडरों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।

TVS Apache RR 310 OMC – 2018 के बाद से: यह अनुभवी रेसर्स के लिए आधुनिक कैटेगरी है, जिसमें हाई-परफोर्मेन्स TVS Apache RR 310 मोटरसाइकल का उपयोग किया जाता है। अब तक 300 से अधिक रेसर इस कैटेगरी में प्रतिस्पर्धा कर चुके हैं, जिनमें से कई रेसर नेशनल एवं इंटरनेशनल चैम्पियनशिप्स तक पहुंचे हैं।

TVS Young Media Racer Program (YMRP) – 2017 के बाद से: 2017 में लॉन्च किया गया YMRP युवा ऑटोमोटिव एवं मोटरस्पोर्ट पत्रकारों और इन्फ्लुएंसर्स को रेसिंग का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करता है। 2026 सीज़न के लिए प्रतिभागी TVS Apache RTR 310 रेस मोटरसाइकलों पर प्रतियोगिता करेंगे।

TVS Women’s OMC – 2016 के बाद से: महिलाओं के लिए भारत का पहला एक्सक्लुज़िव रेसिंग प्लेटफॉर्म, TVS Women’s OMC, अब तक 500 से अधिक महिला राइडरों को प्रशिक्षित कर चुका है। यह प्लेटफॉर्म रेस-प्रेप्ड TVS Apache RTR 200 मोटरसाइकलों पर प्रोफेशनल कोचिंग एवं रेसिंग का अनुभव प्रदान करता है।

6.5 मिलियन से अधिक राइडरों की ग्लोबल कम्युनिटी के साथ TVS Apache रेसिंग के जुनून को रोज़मर्रा की राइडिंग में बदल रही है। TVS Apache RTR एवं TVS Apache RR प्लेटफॉर्म्स के एग्रेसिव डिज़ाइन, रेस-उन्मुख टेक्नोलॉजी एवं हाई-परफोर्मेन्स इंजीनियरिंग के साथ यह ब्राण्ड भारत के मोटरस्पोर्ट सिस्टम के निर्माण में TVS Racing की विरासत की पुष्टि करता है।



You may also like

Leave a Comment