Tuesday, September 30, 2025 |
Home » Tech Mahindra का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2024-25 में 80.3 प्रतिशत बढ़कर 4,252 करोड़ रुपये पहुंचा

Tech Mahindra का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2024-25 में 80.3 प्रतिशत बढ़कर 4,252 करोड़ रुपये पहुंचा

by Business Remedies
0 comments
tech mahindra

मुंबई, अप्रैल, 2025- सभी उद्योगों में उपक्रमों को टेक्नोलॉजी परामर्श और डिजिटल सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली विश्व की अग्रणी कंपनी टेक महिन्द्रा ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त हुई तिमाही के लिए अंकेक्षित समेकित वित्तीय नतीजों की घोषणा की है।

टेक महिन्द्रा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक मोहित जोशी ने कहा, “इस वर्ष हमने हमारी परिवर्तन यात्रा के लिए एक मजबूत नींव डाली। हमारे लोगों, नेतृत्व और क्षमताओं में रणनीतिक निवेश के जरिए हमने हमारे रणनीतिक रोडमैप में तेजी लाने के लिए अपनी स्थिति मजबूत की है। 2.7 अरब डॉलर का सौदा हासिल होना साल दर साल 42 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है और यह हमारे ग्राहकों के साथ हमारी साझीदारी की गहराई का एक स्पष्ट प्रमाण है।”

टेक महिन्द्रा के मुख्य वित्तीय अधिकारी रोहित आनंद ने कहा,“इस वर्ष, हमने मजबूत क्रियान्वयन, परिचालन क्षमता का उपयोग और लागत प्रबंधन के जरिए परिचालन लाभ में 60 प्रतिशत की शानदार वृद्धि हासिल की है। हमने प्रति शेयर लाभांश 12.5 प्रतिशत बढ़ा दिया है और शेयरधारकों को मुक्त नकदी प्रवाह का 85 प्रतिशत लौटाया है जोकि पूंजी आबंटन नीति को लेकर हमारी प्रतिबद्धता परिलक्षित करता है।”



You may also like

Leave a Comment