Friday, December 12, 2025 |
Home » Stanbic Agro Limited का आईपीओ खुलेगा आज

Stanbic Agro Limited का आईपीओ खुलेगा आज

निवेशक 16 दिसम्बर 2025 तक कर सकेंगें कंपनी के आईपीओ में आवेदन

by Business Remedies
0 comments

Business Remedies/JaipurGujarat के Ahmedabad आधारित Stanbic Agro Limited कृषि उत्पादों के कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग, रिटेल, होलसेल बिक्री और आपूर्ति करने वाली कंपनी है। कंपनी द्वारा नए रिटेल आउटलेट लॉन्च करने व ब्रोकरेज शुल्क जमा करवाने, सुरक्षा राशि जमा करवाने व रिटेल नेटवर्क का विस्तार करने से संबंधित हैं। कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं को पूरा करने के और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति हेतु BSE SME प्लेटफार्म पर आईपीओ लाया जा रहा है। कंपनी का आईपीओ आज खुलकर 16 दिसम्बर 2025 को होगा बंद।

कंपनी की जानकारी : 2021 में निगमित, Stanbic Agro Limited कृषि उत्पादों के कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग, रिटेल, होलसेल बिक्री और आपूर्ति में संलग्न है और कंपनी का मुख्य उद्देश्य ताज़े फलों और सब्जियों को सीधे खेत से ग्राहकों की मेज तक पहुंचाना है। कंपनी ग्राहकों की संतुष्टि सुनिश्चित करने के लिए टिकाऊ कृषि पद्धतियों, निरंतरता और गुणवत्ता पर जोर दे रही है।

वित्तीय प्रदर्शन : वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने 19.96 करोड़ रुपए का परिचालन से राजस्व और 1.01 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ, वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 26.55 करोड़ रुपए का परिचालन से राजस्व और 1.85 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ और वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 52.48 करोड़ रुपए का परिचालन से राजस्व और 3.73 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। 30 सितम्बर 2025 को समाप्त छ:माही में कंपनी ने 35.54 करोड़ रुपए का परिचालन से राजस्व और 2.22 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्तीय परिणामों से स्पष्ट है कि वर्ष दर वर्ष कंपनी का राजस्व एवं लाभ बढ़ रहा है। वित्त वर्ष 30 सितम्बर 2025 को समाप्त छ:माही अवधि में कंपनी ने 6.24 फीसदी का कर पश्चात शुद्ध लाभ मार्जिन अर्जित किया है।

आईपीओ के संबंध में जानकारी : Stanbic Agro Limited का आईपीओ BSE SME प्लेटफार्म पर आज खुलकर 16 दिसम्बर 2025 को बंद होगा। कंपनी द्वारा 10 रुपए फेसवैल्यू के 40,92,000 शेयर 30 रुपए प्रति शेयर के भाव पर जारी कर 12.28 करोड़ रुपए जुटाए जा रहे हैं। आईपीओ का मार्केट लॉट साइज 4000 शेयरों का है और रिटेल निवेशकों को 2 लॉट 8000 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा। आईपीओ का प्रबंधन प्रमुख लीड मैनेजर कंपनी Grow House Wealth Management Private Limited द्वारा किया जा रहा है।

नोट : यह लेख निवेश सलाह नहीं है।



You may also like

Leave a Comment