बिजनेस रेमेडीज/जयपुर जयपुर का फर्नीचर व्यवसाय परंपरागत व आधुनिकता का संगम है। शहर में फर्नीचर के कई शोरूम खुले हुए हैं। जहां नित नई डिजाइन पर काम हो रहा है। इन डिजाजनों को ग्राहक पसंद भी कर रहे हैं। साथ ही हाथों—हाथ खरीद रहे हैं। जयपुर में ऐसा ही एक स्टार्टअप है, उसका नाम है एस.एस. इंडस्ट्री, जहां फर्नीचर के क्षेत्र में क्रांति हो रही है, नए डिजाइन पर काम हो रहा है। साथ ही नई सोच के साथ फर्नीचर का निर्माण किया जा रहा है। 2018 में शुरू किए इस स्टार्टअप ने अपनी मेहनत व लगन से लोगों के बीच जगह बना ली है। अपनी व्यवहार कुशलता के कारण सांगानेर में यह इंडस्ट्री अपनी पहचान बना चुकी है। एस.एस. इंडस्ट्री के डायरेक्टर अक्षत सुईवाल का सपना इसे फर्नीचर के क्षेत्र में नेशनल कंपनी बनाने का है। संभवत उनका यह सपना भी जल्द ही पूरा होगा।
आपकी शैक्षणिक गतिविधियां बताएं। कहां से शिक्षा प्राप्त की है?
मैं सिविल इंजीनियर हूं। मैंने बीटेक कर रखा है। मैंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी से की है।
व्यवसाय करने की प्रेरणा आपको कहां से मिली? इसका अनुभव कहां से लिया और व्यवसाय में किस तरीके की सेवाएं देते हैं। कहां-कहां आपकी फर्म है?
यह मेरे द्वारा शुरू किया गया एक स्टार्टअप है व्यवसाय को आगे बढ़ाने की प्रेरणा मुझे अपने दादाजी से मिली। उन्हीं के पदचिन्हों पर चलकर हम इस व्यापार को आगे बढ़ा रहे हैं। फर्नीचर मैन्यूफ्रेक्चरर और रिटेलर हूं। व्यवसाय के माध्यम से ही हम आमजन की सेवा कर रहे हैं। हमारा कार्यस्थल तो जयपुर ही है, लेकिन माल बनाकर हम बाहर भी भेजते हैं।
वर्तमान में प्रतिस्पर्धा के युग में आपके समक्ष कोई चुनौतियां सामने आई, अगर आई तो उसका समाधान किस तरह किया?
हमारी फर्म केवल क्वालिटी फर्नीचर ही बनाती है। इसी वजह से लोगों का हम पर विश्वास है। वहीं आज महंगाई के जमाने को देखते हुए घटिया फर्नीचर भी बाजार में बहुत बिक रहा है। लोग घास बोर्ड में फर्नीचर बना रहे हैं, लेकिन हमारी फर्म इन सब में डील नहीं करती है। अगर आप क्वालिटी देंगे तो कस्टमर आपसे लंबे समय तक जुड़ा रहेगा।
सामाजिक सरोकार के कोई कार्य किए हों तो बताएं?
सामाजिक गतिविधियों के तहत हम लोग हेल्प इन सफरिंग जो कि जानवरों का उपचार करती है, मैं प्रतिवर्ष दान करते हैं। इसके अलावा एसएफएस मानसरोवर स्थित वृद्धाश्रम में भी सहयोग करते हैं।
आपके आदर्श कौन हैं?
बिजनेस में हम रतन टाटा को फॉलो करते हैं।
भविष्य में व्यवसाय को कहां तक विस्तार देना चाहते हैं?
आगामी वर्षों में हम अपने ब्रांड को नेशनल लेबल का बनाना चाहते हैं।
नए युवाओं को व्यवसाय शुरू करने के लिए क्या सुझाव देेना चाहेंगे, जिससे वह अपने व्यवसाय को उत्तरोत्तर बढ़ा सकें?
सबसे पहले तो युवाओं को माइंड सेट बदलना होगा। आजकल कम पूंजी में भी अपना व्यवसाय शुरू किया जा सकता है। व्यवसाय में अप एंड डाउन मिलेंगे, लेकिन आपको स्थिर रहना है। डटे रहना है और अपने काम पर ध्यान देना है। इससे आपका बिजनेस बढ़ता जाएगा।
सरकार से आपकी क्या अपेक्षाएं हैं, ताकि आपके व्यवसाय को और गति मिल सके?
सरकार को जीएसटी दरों को थोड़ा सा कम करना चाहिए, जिससे व्यवसाय को गति मिल सके। जीएसटी 18 प्रतिशत होने के कारण ग्राहक की जेब पर माल भारी पड़ता है। इससे हमारे धंधे पर असर पड़ता है। सरकार ने हाल ही में खाद्य पदार्थों, व्हीकल्स पर जीएसटी कम की है। उसी तरह से फर्नीचर पर भी जीएसटी कम करने के बारे में सोचना चाहिए।
