बिजनेस रेमेडीज/जयपुर Swami Keshvanand Institute of Technology, Management & Gramothan (S.K.I.T.), जयपुर द्वारा H.D.F.C. Bank तथा Lions Club क्लब इंटरनेशनल के सहयोग से 23वाँ Mega Blood Donation Camp 31 अक्टूबर को आयोजित होगा।
इस शिविर का उद्देश्य मानवता की भावना को बढ़ावा देना तथा विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करना है। इस पहल के अंतर्गत ब्लड डोनेशन अवेयरनेस क्विज प्रतियोगिता तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमों का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया, जिनका उद्देश्य छात्रों में रक्तदान के प्रति जागरूकता और प्रेरणा जगाना था। इन आयोजनों के माध्यम से S.K.I.T. ने समाज सेवा एवं सामुदायिक कल्याण के प्रति अपनी निरंतर प्रतिबद्धता को एक बार फिर सशक्त रूप से प्रदर्शित किया है।
