Thursday, January 1, 2026 |
Home » भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद, रियल्टी शेयरों में हुई खरीदारी

भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद, रियल्टी शेयरों में हुई खरीदारी

by Business Remedies
0 comments
share market

मुंबई, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार बुधवार को सपाट बंद हुआ। सत्र में मिलाजुला कारोबार देखा गया। सेंसेक्स 46 अंक या 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,242 और निफ्टी 1.75 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 24,334 पर बंद हुआ। बाजार की चाल के विपरीत रियल्टी शेयरों में तेजी देखी गई। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 1.91 प्रतिशत की तेजी देखी गई। माइक्रोटेक डेवलपर्स 3 प्रतिशत से अधिक की, गोदरेज प्रोपर्टीज, डीएलएफ और सोभा 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए। इसके अलावा, ऑटो और फार्मा इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए। आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, मेटल, एनर्जी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स दबाव में थे। सेंसेक्स पैक में मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, सन फार्मा, पावर ग्रिड, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक, इटरनल (जोमैटो), टेक महिंद्रा, एलएंडटी, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस और अदाणी पोर्ट्स टॉप गेनर्स थे। बजाजा फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स और एनटीपीसी टॉप लूजर्स थे। बोनांजा में रिसर्च एनालिस्ट, वैभव विदवानी ने कहा, “भारतीय शेयर बाजार आज हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ है। इसका कारण भारत-पाकिस्तान के साथ वैश्विक स्तर पर तनाव बढ़ना है।” उन्होंने आगे कहा, “मौजूदा समय में निवेशक सर्तक बने हुए हैं और भारत-अमेरिका ट्रेड बातचीत पर निगाहें बनाए हुए हैं। इन सभी कारणों के चलते आने वाले समय में भी बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।” भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुला था। सुबह करीब 9.32 बजे सेंसेक्स 7.72 अंक या 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,280.66 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 1 अंक या 0.00 प्रतिशत चढ़कर 24,336.95 पर कारोबार कर रहा था। संस्थागत मोर्चे पर, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) लगातार शुद्ध खरीदार बने रहे, 29 अप्रैल को 2,385.61 करोड़ रुपए के साथ प्रवाह का अपना लगातार दसवां सत्र दर्ज किया। घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) भी लगातार शुद्ध खरीदार बने रहे, उसी दिन 1,369.19 करोड़ रुपए के साथ प्रवाह का अपना लगातार तीसरा सत्र दर्ज किया।



You may also like

Leave a Comment