बिजऩेस रेमेडीज/नई दिल्लीभारत में क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली SBI Card और भारत की एयरलाइन, IndiGo ने इंडिगो ब्लूचिप लॉयल्टी प्रोग्राम के तहत IndiGo SBI Card के लॉन्च की घोषणा की। इस प्रीमियम को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड को दो अलग-अलग वेरिएंट, यानी IndiGo SBI Card और IndiGo SBI Card एलीट में लॉन्च किया गया है, ताकि अक्सर यात्रा करने वालों को शानदार रिवार्ड्स के साथ फ़ायदेमंद अनुभव मिल सके। इस कार्ड के ग्राहकों को इंडिगो के इकोसिस्टम में उपलब्ध सभी सेवाओं के साथ-साथ होटल और ट्रैवल बुकिंग सहित दूसरी श्रेणियों में किए गए सभी खर्चों पर रिवॉर्ड्स मिलेंगे। ग्राहक इस कार्ड के लिए एसबीआई कार्ड स्प्रिंट के जरिए, या फिर एसबीआई कार्ड की वेबसाइट पर जाकर डिजिटल तरीके से आवेदन कर सकते हैं, साथ ही वे एसबीआई कार्ड के रिटेल कियोस्क पर जाकर ऑफ़लाइन आवेदन का विकल्प भी चुन सकते हैं।
IndiGo SBI Card को ग्राहकों के लिए हर यात्रा को रिवॉर्ड्स से भरपूर और ज़्यादा सहज बनाने के लिए काफी सोच-समझकर डिज़ाइन किया गया है, जिससे आपकी हर यात्रा बेहद फायदेमंद और शानदार बन जाती है। कार्डधारकों को इंडिगो के इकोसिस्टम में उपलब्ध सेवाओं पर खर्च के लिए IndiGo SBI Cardएलीट का उपयोग करने पर 7 प्रतिशत और इंडिगो एसबीआई कार्ड का उपयोग करने पर 3त्न रिवॉर्ड्स मिलेंगे। ग्राहक दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी होटल और ट्रैवल बुकिंग के लिए इंडिगो एसबीआई कार्ड एलीट का इस्तेमाल करके किए गए खर्च पर 3 प्रतिशत और इंडिगो एसबीआई कार्ड पर 2 प्रतिशत रिवॉर्ड्स का लाभ उठा सकते हैं। इतना ही नहीं, दूसरी सभी श्रेणियों में भी खर्च करने पर, इंडिगो एसबीआई कार्ड एलीट के ग्राहकों को 2 प्रतिशत और इंडिगो एसबीआई कार्ड के ग्राहकों को 1 प्रतिशत रिवॉर्ड का फायदा मिलेगा।
लॉन्च पर SBI Card की MD एवं CEO, सलिला पांडे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एसबीआई कार्ड में हमने इस बात पर गौर किया है कि, हमारे कार्डधारक यात्रा पर काफी खर्च करते हैं और यह उनके खर्चों का बेहद अहम हिस्सा है। लगातार बढ़ती जानकारी और लोगों के पास खर्च के लिए अतिरिक्त आय की वजह से, भारत में टेक्नोलॉजी को पसंद करने वाले ग्राहक अब पूरी यात्रा का बेहतरीन अनुभव चाहते हैं। ग्राहकों को सबसे ज्यादा अहमियत देने वाले संगठन होने के नाते, हम बदलती ज़रूरतों को अच्छी तरह समझते हैं और इसलिए हमने इंडिगो के साथ मिलकर IndiGo SBI Cardलॉन्च किया है, ताकि हम ऐसी जरूरतों को पूरा कर सकें। इंडिगो एसबीआई कार्ड सच में एक दमदार प्रोडक्ट है, जो बेमिसाल फायदे देता है और इस बात का ध्यान रखता है कि आपकी हर यात्रा पहले से ज्यादा लाभदायक और सुविधाजनक हो।
IndiGoके चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, पीटर एल्बर्स ने कहा कि इंडिगो ब्लूचिप के जरिए, हम अपने भरोसेमंद ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा फायदे देने के लिए हमेशा नए तरीकों की तलाश में रहते हैं। SBI Card के साथ हमारी साझेदारी उस दिशा में एक अहम कदम है। इस को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड को अक्सर यात्रा करने वाले हमारे ग्राहकों के लिए डिज़ाइन किया गया है, ताकि उन्हें ज्यादा किफायती अनुभव, सुविधा और फायदे मिल सके, और उनके रोज़मर्रा के खर्च मिलने वाले रिवॉर्ड से यात्रा का अनुभव और भी फायदेमंद हो सके। एसबीआई कार्ड के साथ इस साझेदारी से बेहद खुशी हो रही है, क्योंकि इसके जरिए हम अपने उन ग्राहकों को विशेष सुविधाएँ दे पाएंगे जिन्होंने हम पर लगातार भरोसा जताया है।




