Friday, February 14, 2025 |
Home » आज खुलेगा ‘REXPRO ENTERPRISES LTD’ का IPO

आज खुलेगा ‘REXPRO ENTERPRISES LTD’ का IPO

निवेशक 24 जनवरी 2025 तक कर सकेंगें कंपनी के IPO में आवेदन

by Business Remedies
0 comments
REXPRO ENTERPRISES LTD

बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। महाराष्ट्र आधारित रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज लिमिटेड प्रमुख फर्नीचर निर्माण कंपनी है। कंपनी द्वारा उपकरण की खरीद और कारखाने के नवीनीकरण, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के वित्तपोषण, इनॉर्गेनिक ग्रोथ को आगे बढ़ाने और सामान्य कॉर्पोरेट व्यय की पूर्ति हेतु एनएसई इमर्ज प्लेटफार्म पर आईपीओ लाया जा रहा है। कंपनी का आईपीओ आज खुलकर २४ जनवरी को बंद होगा।

यह करती है कंपनी: मार्च 2012 में स्थापित, रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज लिमिटेड वाशी महाराष्ट्र में एक फर्नीचर निर्माण कंपनी है। कंपनी ने रिटेल विक्रेताओं के लिए फर्नीचर और फिक्सचर व्यवसाय के रूप में शुरुआत की और फैशन, लाइफस्टाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, किराना, सौंदर्य, दूरसंचार आदि जैसे कई रिटेल क्षेत्रों में ग्राहक आधार स्थापित किया है। कंपनी कार्यालयों, अस्पतालों, सरकारी कार्यालयों और बढ़ते घरेलू क्षेत्र के लिए फर्नीचर बनाती है। कंपनी के ग्राहकों में शॉपर्स स्टॉप लिमिटेड, वन आरएक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (सैमसंग), हिंदुस्तान यूनिलीवर, लेंसकार्ट, माक्र्स एंड स्पेंसर रिलायंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और गोदरेज एंड बॉयस एमएफजी कंपनी लिमिटेड शामिल हैं।

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन: कंसोलिडेटेड बैलेंस शीट के अनुसार वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने 62.89 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 0.63 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ और वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 83.01 करोड़ रुपए का राजस्व और 5.18 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है।
वित्त वर्ष 2025 में 30 सितंबर 2024 को समाप्त अवधि में कंपनी ने 49.56 करोड़ रुपए का राजस्व और 4.08 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्तीय परिणामों से स्पष्ट है कि कंपनी साल दर साल अच्छे वित्तीय परिणाम प्रस्तुत कर रही है। वित्त वर्ष 2025 में 30 सितंबर 2024 को समाप्त अवधि में कंपनी ने 8.23 फीसदी का कर पश्चात शुद्ध लाभ मार्जिन अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2025 में 30 सितंबर 2024 को समाप्त अवधि में कंपनी की असेट्स 50.54 करोड़ रुपए, नेटवर्थ 13.08 करोड़ रुपए और रिजर्व एंड सरप्लस 5.12 करोड़ रुपए है। कंपनी का कर्ज इक्विटी अनुपात 0.65 गुना का है। इस आधार पर कहा जा सकता है कि कंपनी पर कर्ज भार ना अधिक नहीं है।

आईपीओ के संबंध में जानकारी: ‘रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज लिमिटेड’ का आईपीओ एनएसई इमर्ज प्लेटफार्म पर आज खुलकर 24 जनवरी 2025 को बंद होगा। कंपनी द्वारा 10 रुपए फेसवैल्यू के 3700,000 शेयर 145 रुपए प्रति शेयर के भाव पर जारी कर 53.65 करोड़ रुपए जुटाए जा रहे हैं। इनमें से 6.53 करोड़ रुपए ऑफर फॉर सेल के माध्यम से बिक्री कर हासिल किए जाएंगे। कंपनी के आईपीओ का मार्केट लॉट साइज 1000 शेयरों का है। आईपीओ का प्रबंधन प्रमुख लीड मैनेजर कंपनी होराइजन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
नोट: यह लेख निवेश सलाह नहीं है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH