Home » रामाज् रिसोर्ट में मनाये नए साल 2025 का जश्न

रामाज् रिसोर्ट में मनाये नए साल 2025 का जश्न

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। टोंक रोड स्थित रामाज् रिसोर्ट इस बार आपके लिए लेकर आया है शानदार न्यू ईयर सेलिब्रेशन। 31 दिसंबर 2024 की रात को हमारे साथ मनाएं और इस नए साल को बनाएं यादगार। आप अपनी फ़ैमिली, कपल, फ्रेड्स के कार्यक्रम में शामिल हो सकते है लाइव डीजे म्यूजिक, स्पेशल वेज डिनर, अद्भुत आतिशबाजी का नज़ारा और स्विमिंग पूल पार्टी। इसके साथ ही, हमारे स्पेशल स्टे पैकेज में आरामदायक और लक्जऱी रूम, सुबह का नाश्ता और न्यू ईयर डिनर शामिल है। शुरुआती बुकिंग पर आकर्षक छूट भी उपलब्ध है।
इसके अलावा आप एंकर श्याम सिंह और सोनिया शर्मा के साथ मज़ेदार गेम्स में भाग लेकर रोमांचक इनाम जीत सकते हैं। साथ ही फ्री कपल नाईट स्टे आदि उपहार भी पाने का है मौका। तो इस नए साल को खास बनाने का मौका हाथ से न जाने दें। जल्दी करें, क्योंकि सीटें सीमित हैं। बुकिंग और अधिक जानकारी के लिए रामाज़ रिसोर्ट-52 मेन टोंक रोड, निवाई, में संपर्क कर सकते हैं।



You may also like

Leave a Comment