बिजनेस रेमेडीज/चौमू | भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं पतंजलि योग समिति राजस्थान द्वारा आयोजित विशाल एक दिवसीय योग कार्यकर्ता सम्मेलन में योग ऋषि स्वामी रामदेव के शिष्य डॉ स्वामी परमार्थ देव मुख्य केंद्रीय प्रभारी भारत स्वाभिमान ट्रस्ट हरिद्वार ने उपस्थित योग साधको को अपने सम्बोधन में कहा की योग को हमें जन जन तक पहुंचना हैं एवं सभी को योगी बनाना है।
जयपुर ग्रामीण भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी हनुमान सिंह रोलानिया ने बताया की राज विलास गार्डन चौमू में आयोजित विशाल योग सम्मलेन में मुख्य केंद्रीय प्रभारी डॉ स्वामी परमार्थ देव ने कहा की हमें रोज योग करना हैं ओर करना हैं। उस उन्होंने कहा की हमें युवा पीढ़ी को योग से जोड़ कर एक नये भारत का निर्माण करना हैं। आज पूरा विश्व योग को आत्म सात कर रहा हैं। इस अवसर पर विश्व योग ऋषि स्वामी रामदेव ने भी ऑनलाइन जुड़ कर सभी अपना आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य केंद्रीय प्रभारी का भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी अरविन्द पाण्डेय एवं भारतीय शिक्षा बोर्ड के राज्य प्रमुख कुलभूषण बैराठी ने साफा पहना कर एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में मंच पर महिला योग समिति की राज्य प्रभारी सरिता गुर्जर, किसान सेवा समिति के राज्य प्रभारी सरदार बलदेव सिंह, पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी पवन कुमार, युवा भारत के राज्य प्रभारी संदीप कासनिया, पूर्व विधायक रामलाल शर्मा, डॉ श्रवण कुमार बराला उपस्थित थे. कार्यकर्ता सम्मलेन में योगासना भारत के खिलाडिय़ों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गए।
इस अवसर पर जयपुर, दौसा, अलवर, कोटा, सीकर, झुंझुनू, कोटपूतली, भरतपुर, करौली, अजमेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिले के हजारों योग साधको ने भाग लिया। कार्यक्रम में अर्चना रोलानिया, सुमन शर्मा, प्रिय कांत गौतम, कर्मपाल यादव, आनंद आर्य, प्रदीप शर्मा, सुभाष यादव, वीर सिंह कुंतल, शिवरतन नायला, सुशांत ओझा, केशर देव, रामोतार यादव, राय सिंह, जमन सिंह, डॉ रणवीर सिंह, बृज मोहन पाठक के अलावा अनेक पतंजलि योग समिति से जुड़े लोगों ने भाग लिया। इस विशाल योग शिविर में महिलाओं ने काफी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन युवा भारत के राज्य प्रभारी संदीप कासनिया ने किया। अंत में कार्यक्रम संयोजक हनुमान रोलानिया ने सभी का आभार प्रगट किया। सीलमैटिक इंडिया लिमिटेड ने वैल्यूटेक इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजीज के साथ रणनीतिक साझेदारी में प्रवेश किया