बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। बैंगलोर आधारित ‘Pelatro Limited’ ‘एमवीवा’ प्लेटफार्म के माध्यम से कंपनियों या ब्रांडों को उनके अंतिम उपयोगकर्ताओं के बीच ग्राहक-केंद्रित संवाद करने में सक्षम बनाने वाली कंपनी है। कंपनी द्वारा पूंजीगत व्यय आवश्यकता के वित्तपोषण, आईटी उपकरण, कंप्यूटर हार्डवेयर, सर्वर और अन्य सहायक उपकरणों की खरीद और स्थापनाहायक कंपनी में निवेश; कंपनी की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं का वित्तपोषण; और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति हेतु एनएसई इमर्ज प्लेटफार्म पर आईपीओ लाया जा रहा है। कंपनी का आईपीओ आज खुलकर 19 सितम्बर को बंद होगा।
यह करती है: ‘Pelatro Limited’ ‘एमवीवा’ प्लेटफार्म के माध्यम से कंपनियों या ब्रांडों को उनके अंतिम उपयोगकर्ताओं के बीच ग्राहक-केंद्रित संवाद करने में सक्षम बनाने वाली कंपनी है। कंपनी व्यवसायों को अपने ग्राहकों के व्यवहार और अंतिम ग्राहकों के साथ बातचीत में सुधार की जरूरतों को सटीक रूप से समझने में मदद करती है।
वित्तीय प्रदर्शन : वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने कुल राजस्व 40.88 करोड़ रुपए एवं 3.57 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ, वित्त वर्ष 2023 में 49.05 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 4.63 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ और वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 59.15 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 5.41 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। कंपनी के वित्तीय परिणामों से स्पष्ट है कि कंपनी का राजस्व एवं कर पश्चात शुद्ध लाभ वर्ष दर वर्ष बढ़ रहा है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की असेट्स 51.10 करोड़ रुपए, नेटवर्थ 19.43 करोड़ रुपए, रिजर्व एंड सरप्लस 12.43 करोड़ रुपए और कुल कर्ज 18.67 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है। कंपनी का कर्ज नेटवर्थ के मुकाबले कम है और इस आधार पर कह सकते हैं कि कंपनी पर कर्ज भार अधिक नहीं है।
IPO के संबंध में जानकारी: ‘Pelatro Limited’ का आईपीओ एनएसई इमर्ज प्लेटफार्म पर आज खुलकर 19 सितम्बर 2024 को बंद होगा। कंपनी द्वारा बुक बिल्ट इश्यू प्रणाली से 10 रुपए फेसवैल्यू के 27,99,000 शेयर 190 से 200 रुपए प्रति शेयर के भाव से जारी कर 55.98 करोड़ रुपए जुटाए जा रहे हैं। IPO का मार्केट लॉट साइज 600 शेयर है। IPO का प्रबंधन प्रमुख लीड मैनेजर कंपनी कम्युलेटिव कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
नोट: यह लेख निवेश सलाह नहीं है।