Friday, October 10, 2025 |
Home » केंद्रीय मंत्री Ashwini Vaishnaw ने Optimus द्वारा लगाई गई भारत की पहली Tempered glass विनिर्माण इकाई का उद्घाटन किया

केंद्रीय मंत्री Ashwini Vaishnaw ने Optimus द्वारा लगाई गई भारत की पहली Tempered glass विनिर्माण इकाई का उद्घाटन किया

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/नई दिल्ली  भारत की ‘मेक इन इंडिया’ पहल में योगदान करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम के तहत अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माता Optimus  infracon ने मैटेरियल साइंस में विश्व की अग्रणी कंपनियों में से एक कॉर्निंग इनकॉरपोरेटेड द्वारा विकसित टेक्नोलॉजी- इंजीनियर्ड बाय कॉर्निंग के साथ टेंपर्ड ग्लास के लिए देश के प्रथम विनिर्माण संयंत्र का उत्तर प्रदेश के नोएडा में उद्घाटन किया।
इस विनिर्माण इकाई का उद्घाटन  केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी, सूचना एवं प्रसारण और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा किया गया। यह भारत के बढ़ते इलेक्ट्रॉनिक्स पारितंत्र के लिए एक ऐतिहासिक कीर्तिमान है। वित्त वर्ष 2024-25 में भारत का कुल इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन 11 लाख, 70 हजार करोड़ रुपये का स्तर पार कर गया और यह देश विश्व में दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल विनिर्माण देश बन गया। इस इकाई में 70 करोड़ रुपये के शुरुआती निवेश से अत्याधुनिक आधारभूत ढांचा तैयार किया गया है जिससे कच्चे माल को पूरी तरह से उत्कृष्ट गुणवत्ता वाले टेंपर्ड ग्लास में तब्दील करना सुगम होगा। प्रथम चरण में सालाना 2.5 करोड़ यूनिट की स्थापित क्षमता होगी जिससे 600 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। दूसरे चरण में ऑप्टिमस 800 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश से स्थानीय एवं वैश्विक बाजारों के लिए क्षमता बढ़ाकर सालाना 20 करोड़ यूनिट पर ले जाएगी जिससे 4,500 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार के उपलब्ध होंगे।
इस विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन करते हुए अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हमें Optimus  और कॉर्निंग के बीच यह साझीदारी और आज उत्पादन शुरू होता देख प्रसन्नता हो रही है। भारत में कंपोनेंट्स के लिए संपूर्ण पारितंत्र तेजी से विकसित हो रहा है। पिछले 11 वर्षों में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण छह गुना बढ़ा है और करीब 3.5 लाख करोड़ रुपये के निर्यात के साथ आज यह 11.5 लाख करोड़ रुपये का उद्योग है। यह एक शानदार उपलब्धि है और प्रधानमंत्री के विजन का एक प्रमाण है। कदम दर कदम हमारी योजना निकट भविष्य में भारत में मोबाइल उपकरणों में इस्तेमाल होने वाले प्रत्येक कंपोनेंट का यहां विनिर्माण करने की है। हम भारत में अनुसंधान और विकास को भी प्रोत्साहन देते हैं और एक वैश्विक ताकत बनने की दिशा में काम कर रहे हैं। आज टेंपर्ड ग्लास विनिर्माण संयंत्र में परिचालन शुरू होने के साथ हम जल्द ही मेड इन इंडिया चिप्स भी देखेंगे। इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण उद्योग बढय़िा आकार ले रहा है और वर्तमान में यह करीब 25 लाख नौकरियों का सृजन करता है। इस अवसर पर, Optimus  infracon Limited के चेयरमैन अशोक कुमार गुप्ता ने कहा, कि यह भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण उद्योग और मेक इन इंडिया विजन के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। विश्व के सबसे बड़े मोबाइल फोन बाजारों में से एक होने के बावजूद भारत टेंपर्ड ग्लास के लिए आयात पर निर्भर है।

 



You may also like

Leave a Comment