बिजऩेस रेमेडीज/नई दिल्ली
Nissan मोटर कंपनी लिमिटेड , Honda मोटर कंपनी लिमिटेड और Mitsubishi मोटर्स कॉरपोरेशनने समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत निसान और होंडा के बीच कुछ समय पूर्व हुए एमओयू में उल्लेखित जॉइंट होल्डिंग कंपनी की स्थापना के माध्यम से बिजनेस इंटीग्रेशन के मामले में मित्सुबिशी की भागीदारी, भूमिका एवं तालमेल की संभावनाएं तलाशी जाएंगी।
निसान, होंडा एवं मित्सुबिशी मोटर्स ने निसान और होंडा के बीच 1 अगस्त को हुए एमओयू के अंतर्गत तैयार फ्रेमवर्क के आधार पर विमर्श करने के लिए आपसी सहमति बनाई है। निसान एवं होंडा के बीच इंटेलीजेंस एवं इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकस करते हुए रणनीतिक साझेदारी शुरू करने के लिए एमओयू हुआ है।
मित्सुबिशी इस फ्रेमवर्क पर आगे बढऩे में सहयोग कर रही है और तीनों कंपनियां इस संदर्भ में चर्चा कर रही हैं। इस संदर्भ में घोषणा करते हुए निसान के डायरेक्टर, प्रेसिडेंट, सीईओ एवं रिप्रजेंटेटिव एक्जीक्यूटिव ऑफिसर मकोता उचिदा ने कहा कि होंडा एवं निसान ने बिजनेस इंटीग्रेशन के बारे में विमर्श शुरू किया है और विभिन्न क्षेत्रों में दोनों कंपनियों के बीच तालमेल को लेकर अध्ययन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि निसान की पार्टनर मित्सुबिशी मोटर्स भी अब इस चर्चा का हिस्सा है। हमें उम्मीद है कि अगर यह इंटीग्रेशन आगे बढ़ा तो हम अपने व्यापक ग्राहक आधार को बेहतर मूल्य देने में सक्षम हो सकेंगे।’