शेयर बाजार में आज दबाव का माहौल बना रहा और प्रमुख Indices कमजोरी के साथ बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में Nifty 26,200 के नीचे बंद हुआ, जबकि Sensex करीब 370 pts गिरकर बंद होने में सफल रहा। वैश्विक संकेतों में अनिश्चितता और घरेलू स्तर पर sectoral selling के कारण बाजार पर नकारात्मक असर देखने को मिला।
Sectoral Performance
IT, Pharma और PSU Bank को छोड़कर लगभग सभी Sectoral Indices लाल निशान में बंद हुए। Infra, Media, Oil & Gas और Capital Goods जैसे sectors में 1 से 2 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई, जिससे बाजार की breadth कमजोर बनी रही। Oil & Gas sector में कच्चे तेल की कीमतों और मांग को लेकर चिंता का असर साफ नजर आया। BSE Midcap Index और Smallcap Index दोनों में भी कमजोरी रही और ये लगभग 0.5 प्रतिशत टूटकर बंद हुए, जिससे broader market में भी दबाव बना रहा।
Stock-specific Action
Nifty index पर कई heavyweight stocks में बिकवाली देखने को मिली। Trent, Reliance Industries, ITC, Kotak Mahindra Bank और HDFC Bank जैसे stocks Top Losers की सूची में शामिल रहे, जिसने index पर दबाव बढ़ाया। Bank और FMCG stocks में कमजोरी के चलते निवेशकों का sentiment कमजोर रहा।
दूसरी ओर, Pharma और select financial stocks में खरीदारी देखी गई। Apollo Hospitals, ICICI Bank, HDFC Life, Bajaj Auto और Tata Consumer जैसे stocks में मजबूती रही और ये Top Gainers के रूप में उभरे। Pharma sector में defensive buying ने बाजार को सीमित सहारा दिया।
Overall Outlook
कुल मिलाकर, बाजार में आज cautious mood देखने को मिला। निवेशक फिलहाल global cues, interest rate outlook और upcoming economic data का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। जब तक स्पष्ट संकेत नहीं मिलते, तब तक market में volatility बने रहने की संभावना जताई जा रही है।

