विश्व निवेशक सप्ताह (WIW) 2025 के अवसर पर, जो 6 से 12 अक्टूबर तक मनाई जा रही है, नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX) ने अपने निवेशक संरक्षण निधि ट्रस्ट (IPFT) के तहत राजस्थान के भीलवाड़ा, पूगल और लूणकरणसर में 6 अक्टूबर को निवेशक शिक्षा कार्यक्रम आयोजित किए। इन सत्रों का उद्देश्य निवेशकों को धोखाधड़ी और घोटालों से बचने के लिए जागरूक करना था। साथ ही, व्यापारिक अनुशासन के तहत मूल्य जोखिम प्रबंधन के लिए बाजार आधारित साधनों के उपयोग पर भी जोर दिया गया।

भीलवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें किसान, व्यापारी और मूल्य श्रृंखला से जुड़े हितधारक शामिल थे। पूगल में लगभग 70 लोगों की भागीदारी रही, जो स्थानीय कृषि बाजार से जुड़े लोगों की रुचि को दर्शाता है। लूणकरणसर में सबसे अधिक 110 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिससे ग्रामीण उत्पादकों और व्यापारियों में बढ़ती जागरूकता का संकेत मिलता है।
विश्व निवेशक सप्ताह अंतरराष्ट्रीय प्रतिभूति आयोग संगठन (IOSCO) की एक वैश्विक पहल है, जिसका उद्देश्य निवेशक शिक्षा और सुरक्षा को बढ़ावा देना है। भारत में इसका समन्वय भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) द्वारा किया जा रहा है। इस वर्ष का विषय है — तकनीक और डिजिटल वित्त, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, और धोखाधड़ी व घोटालों की रोकथाम — जो वित्तीय साक्षरता और निवेशक सुरक्षा के बदलते स्वरूप को दर्शाता है।

