बिजनेस रेमेडीज/नई दिल्ली। KIA India की कुल थोक बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढक़र 22,523 units रही है। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 19,219 वाहन बेचे थे। KIA India के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और बिक्री एवं विपणन मामलों के राष्ट्रीय प्रमुख हरदीप सिंह बराड़ ने एक बयान में कहा, ‘‘यह सफलता कंपनी के उत्पादों को रणनीतिक रूप से बेहतर बनाने का प्रमाण है। यह कदम हमारे वाहनों को सबसे आकर्षक और मूल्य के हिसाब से पैसा वसूल बनाते हैं।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी ऐसे वाहन पेश करने के लिए प्रतिबद्ध है जो ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों, प्राथमिकताओं और आकांक्षाओं के अनुरूप हों। KIA ने कहा कि उसने पिछले महीने सोनेट की 10,073 इकाइयां, सेल्टोस की 6,536 इकाइयां, कैरेंस की 5,881 इकाई और ईवी6 इलेक्ट्रिक कार की 33 इकाइयां बेची हैं।




