Monday, December 8, 2025 |
Home » ‘Karnika Industries Limited’ की बोर्ड मीटिंग में गुरुग्राम में नई निर्माण इकाई स्थापित करने का प्रस्ताव मंजूर

‘Karnika Industries Limited’ की बोर्ड मीटिंग में गुरुग्राम में नई निर्माण इकाई स्थापित करने का प्रस्ताव मंजूर

by Business Remedies
0 comments
Karnika Industries Limited

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के हावड़ा आधारित ‘कर्णिका इंडस्ट्रीज लिमिटेड’ गारमेंट सेगमेंट में विशेषकर किड्स वियर बनाने और निर्यात करने वाली प्रमुख कंपनी है। कंपनी ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि कंपनी की बोर्ड मीटिंग में शुक्रवार, 22 नवंबर, 2024 को अन्य बातों के साथ-साथ आईएमटी मानेसर-122050 जिला-गुड़गांव, हरियाणा में नई विनिर्माण सुविधा/संयंत्र की स्थापना को मंजूरी दे दी गई है। नई निर्माण इकाई डेनिम के उत्पादन के लिए स्थापित की जाएगी। कंपनी प्रबंधन के अनुसार बड़ी हुई उत्पादन क्षमता से कंपनी का लाभ 30 करोड़ तक बढ़ सकता है। पांच वर्षों की अवधि में कंपनी इस नई निर्माण इकाई पर 5 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।

यह करती है कंपनी: वर्ष 2017 में ‘कर्णिका इंडस्ट्रीज लिमिटेड’ का इनकाॅर्पोरेशन हुआ था। कर्णिका इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जिसे पहले करणी इंटरनेशनल के नाम से जाना जाता था, गारमेंट्स का निर्माण और निर्यात करती है।

कर्णिका इंडस्ट्रीज बच्चों के सभी प्रकार के गारमेंट्स जैसे शॉर्ट्स, जॉगर्स, कैपरी, टीज़, रोम्पर्स, स्लीपसूट, पजामा, विंटर वियर, शिशु परिधान आदि बनाती है। कंपनी के पास डिजाइनिंग, नमूना तैयार करने, गुणवत्ता निरीक्षण के लिए अच्छी तरह से स्थापित विनिर्माण इकाइयां हैं, जो इस्त्री व कपड़ों की पैकिंग समेत सभी आवश्यक हाई-टेक मशीनों और उपकरणों से सुसज्जित हैं और जो एक आधुनिक विनिर्माण इकाई के लिए आवश्यक हैं। कंपनी अपने उत्पादों को कर्णिका ब्रांड और उप-श्रेणियों जैसे कर्णिका केयर, कर्णिका कूल, कर्णिका क्यूब, कर्णिका लाइफ, कर्णिका की, कर्णिका क्लब के तहत बेचती है।

कंपनी की प्रति माह निर्माण क्षमता 8.5 लाख उत्पाद निर्माण करने की है। 2 लाख वर्ग फुट से अधिक क्षेत्रफल पर कंपनी की स्थापित है। कंपनी की ताकत में फैशन और ग्राफिक डिजाइनर की दक्ष टीम, उच्च प्रतिष्ठा, सभी प्रकार के काम इन हाउस करना, प्रत्यक्ष खरीद, अंतिम स्तर पर उत्पाद भेजने से पहले जांच करना, एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग के तहत निर्माण करना और सख्त कोड आफ कंडक्ट के साथ मजबूत ह्यूमन रिसोर्स पॉलिसी को अपनाना है।

IPO के मायने: गौरतलब है कि गत वर्ष सितंबर माह में कंपनी का आईपीओ एनएसई इमर्ज प्लेटफार्म पर आया था। तब कंपनी ने 76 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 3299200 शेयर जारी कर 25.07 करोड़ रुपए जुटाए थे। वर्तमान में कंपनी के शेयर का भाव 283 रुपए चल रहा है। इस आधार पर कह सकते हैं कि कंपनी ने आईपीओ के बाद से निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है।



You may also like

Leave a Comment