Saturday, September 14, 2024
Home » Kalpataru Limited ने SEBI के समक्ष दाखिल किया DRHP

Kalpataru Limited ने SEBI के समक्ष दाखिल किया DRHP

by Business Remedies
0 comment
Kalpataru Limited

Kalpataru Limited ने बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (“SEBI”) के पास अपना Draft Red Herring Prospectus (“DRHP”) दाखिल किया है। Kalpataru Limited महाराष्ट्र के मुंबई महानगर क्षेत्र (“MMR”) में एक प्रमुख real estate developer है और MMR में सभी माइक्रो-मार्केट में मौजूद है (स्रोत: एनारॉक रिपोर्ट)। कंपनी एक एकीकृत रियल एस्टेट विकास कंपनी है जो रियल एस्टेट विकास से जुड़ी सभी प्रमुख गतिविधियों में शामिल है, जिसमें भूमि की पहचान और अधिग्रहण (या उसके विकास अधिकार), योजना, डिजाइनिंग, निष्पादन, बिक्री और उनकी परियोजनाओं का विपणन शामिल है।

कंपनी के IPO में 1590 करोड़ रुपये तक का नया निर्गम शामिल है।

कंपनी ने शुद्ध आय का उपयोग कंपनी और उनकी सहायक कंपनियों द्वारा लिए गए कुछ उधारों के पूर्ण या आंशिक पुनर्भुगतान/पूर्व-भुगतान तथा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करने का प्रस्ताव किया है।

ICICI Securities Limited, JM Financial Limited and Nomura Financial Advisory and Securities (India) Pvt. Ltd. इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH