Monday, December 8, 2025 |
Home » ‘Joy E-Bike ’ ने अपने Electric Two-wheeler वाहनों की शानदार रेंज पर Special Offers के साथ बिखेरी त्योहारों की खुशियां

‘Joy E-Bike ’ ने अपने Electric Two-wheeler वाहनों की शानदार रेंज पर Special Offers के साथ बिखेरी त्योहारों की खुशियां

by Business Remedies
0 comments
Joy E-Bike spreads festive cheer with special offers on its wide range of electric two-wheelers

बिजनेस रेमेडीज/वड़ोदरा। त्योहारों के इस सीजऩ उपभोक्ताओं के लिए त्योहारों की खुशियां बढ़ाते हुए ‘Joy E-Bike ’ ब्राण्ड और ‘जॉय ई-रिक’ के तहत इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाले प्रमुख निर्माताओं में से एक वार्डविजर्ड़ इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने एक्सक्लुजिव एवं आकर्षक ऑफर्स की घोषणा की है। इस सेलेब्रेशन के तहत कंपनी अपने प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर मिहोस पर रु 30,000 तक के फायदे लेकर आई है, साथ ही कंपनी के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की सम्पूर्ण रेंज पर कई आकर्षक ऑफर्स भी पेश किए गए हैं। ये ऑफर्स देश भर में ‘Joy E-Bike ’ के सभी ऑथोराइज़्ड डीलरशिप्स एवं डिस्ट्रीब्यूटर्स पर तथा ऑनलाईन प्लेटफॉर्म जैसे एमज़ॉन और फ्लिपकार्ट पर 15 नवम्बर 2024 तक उपलब्ध हैं। इसके अलावा कंपनी ने त्योहारों के दौरान चुनिंदा खरीद के लिए कॉम्प्लीमेंटरी इंश्योरेन्स उपलब्ध कराने के लिए ब्लूबैल्स इंश्योरेन्स ब्रोकिंग प्रा. लिमिटेड के साथ साझेदारी की है। इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद को अधिक सुलभ बनाने के लिए 15 बैंकों एवं NBFC सहित मंगलम इंडस्ट्रियल फाइनेंस लिमिटेड (एमआईएफएल) के माध्यम से फाइनैंस के आसान विकल्प भी उपलब्ध कराए गए हैं। उपभोक्ताओं को आकर्षक कीमतों पर स्थायी परिवहन का अनुभव प्रदान करने के लिए त्योहारों के ये ऑफर लाए गए हैं, ऐसे में यह उनके लिए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की ओर रूख करने का अच्छा मौका है। जॉय ई-बाईक के सभी मॉडल्स पर उपलब्ध आकर्षक डील्स के फायदों का लाभ उठाकर उपभोक्ता पर्यावरण के अनुकूल परिवहन के साधनों को अपना सकते हैं। तो इस दीवाली को यादगार बनाएं जॉय ई-बाईक के साथ तथा हरित एवं उज्जवल भविष्य की ओर कदम बढ़ाएं!



You may also like

Leave a Comment