Wednesday, December 10, 2025 |
Home » सितम्बर छमाही में JK Cement Limited ने 47 फ़ीसदी अधिक 1134 करोड़ रुपए का समेकित ईबिटा दर्ज किया

सितम्बर छमाही में JK Cement Limited ने 47 फ़ीसदी अधिक 1134 करोड़ रुपए का समेकित ईबिटा दर्ज किया

by Business Remedies
0 comments

जयपुर। देश की प्रमुख grey एवं white cement निर्माण व बिक्री कंपनी JK Cement Limited ने 30 सितम्बर 2025 को समाप्त वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही और दूसरी छमाही के financial results प्रस्तुत किए हैं।

Financial Performance: समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का financial performance अच्छा रहा है। Consolidated balance sheet के अनुसार 30 सितम्बर 2025 को समाप्त वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने गत वित्त वर्ष की समान अवधि में अर्जित 2490 करोड़ रुपए के मुकाबले 19 फीसदी अधिक 2940 करोड़ रुपए की total sales दर्ज की है।
इसी प्रकार कंपनी ने 30 सितम्बर 2025 को समाप्त वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में गत वित्त वर्ष की समान अवधि में अर्जित 284 करोड़ रुपए के मुकाबले 57 फीसदी अधिक 447 करोड़ रुपए का EBITDA दर्ज किया है।

30 सितम्बर 2025 को समाप्त वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में कंपनी ने गत वित्त वर्ष की समान अवधि में अर्जित 5209 करोड़ रुपए के मुकाबले 19 फीसदी अधिक 6182 करोड़ रुपए की total sales दर्ज की है। इसी प्रकार कंपनी ने 30 सितम्बर 2025 को समाप्त वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में गत वित्त वर्ष की समान अवधि में अर्जित 770 करोड़ रुपए के मुकाबले 47 फीसदी अधिक 1134 करोड़ रुपए का EBITDA दर्ज किया है।

CSR Expenditure और Social Impact: सितम्बर 2025 तक कंपनी ने CSR मद में 18.08 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इसमें से education पर 5.46 करोड़ रुपए, health पर 6.16 करोड़ रुपए और community development पर 6.46 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। कंपनी का 5 लाख से अधिक लोगों के समाज के उत्थान और poverty eradication में योगदान है। इन कार्यों से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों तरह के beneficiaries प्रभावित हुए हैं। कंपनी द्वारा 500 beds वाले super speciality hospital की स्थापना के लिए IIT Kanpur को योगदान दिया गया है।

कंपनी के योगदानों में higher/secondary education, animal breeding programmes, malnourished बच्चों के लिए medicine और nutrition kits का वितरण,
primary schools में toilets का renovation, repair और construction, CC roads का construction और solar energy lights की स्थापना संबंधित योगदान शामिल हैं।

Business Expansion: कंपनी द्वारा Panna में 4 MTPA grey clinker capacity विकसित की जा रही है। construction work निर्धारित समय के अनुसार progress पर है और लगभग 95 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। Hamirpur और Prayagraj में 1-1 MTPA cement capacity विकसित की जा रही है।

कंपनी द्वारा Rajasthan के Jaisalmer में 4 MTPA clinker और 3 MTPA cement grinding unit विकसित की जा रही है। इस unit का भूमि पूजन 5 सितम्बर 2025 को हुआ था। unit में engineering का काम जारी है और construction work शुरू हो चुका है। project cost 3630 करोड़ रुपए है और सितम्बर 2025 तक 242 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। unit की operational timeline वित्त वर्ष 2028 की पहली छमाही है।

कंपनी द्वारा Nathdwara में 6 लाख metric ton wall putty का plant विकसित किया जा रहा है। इस unit का भूमि पूजन 5 सितम्बर 2025 को किया गया। unit का engineering work progress पर है और construction शुरू हो गया है। project cost 195 करोड़ रुपए है और सितम्बर 2025 तक 23 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। unit की operational timeline वित्त वर्ष 2027 की दूसरी तिमाही है। कंपनी का paint brand JK Maxx अच्छा performance कर रहा है।



You may also like

Leave a Comment