Home » जियो ने सितंबर में जोड़ेे 1.3 करोड़ ग्राहक

जियो ने सितंबर में जोड़ेे 1.3 करोड़ ग्राहक

by admin@bremedies
0 comments

नई दिल्ली। ट्राई की ओर से जारी किए आंकड़ों के मुताबिक रिलायंस जियो ने सितंबर महीने में 1.3 करोड़ ग्राहक जोड़े हैं। रिपोर्ट के अनुसार भारती एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन जैसी कंपनियों को नुकसान हुआ है। सितंबर महीने में एयरटेल ने 23.6 लाख, वोडाफोन ने 26.3 लाख और आईडिया ने 40 लाख ग्राहक गंवाए। ट्राई ने इनकमिंग कॉल मिनिमम रिचार्ज मामले को लेकर वोडाफोन आइडिया, एयरटेल से कहा कि, खाते में बैलंस न होने पर कनेक्शन न काटा जाए। ट्राई ने टेलिकॉम कंपनियों के टॉप अधिकारियों के साथ 2019 के एजेंडा पर विचार विमर्श की है।



You may also like

Leave a Comment