Thursday, December 11, 2025 |
Home » जेईसीआरसी ने एशिया की सबसे बड़ी बिजनेस कॉन्क्लेव में जीता नेशनल एंटरप्रिन्योरशिप चैलेंज

जेईसीआरसी ने एशिया की सबसे बड़ी बिजनेस कॉन्क्लेव में जीता नेशनल एंटरप्रिन्योरशिप चैलेंज

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/जयपुर।
जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के इनक्यूबेशन सेंटर ने एक बार फिर से सफलता की कहानी को दोहराया है। इस बार फरवरी के पहले सप्ताह में आईआईटी बॉम्बे में हुई एशिया की सबसे बड़ी बिजनेस कॉन्क्लेव ई सम्मिट 2024 में नेशनल एंटरप्रिन्योरशिप चैलेंज जीता है।
आईआईटी, आईआईएम और एनआईटी जैसे संस्थानों को मात देते हुए जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी ने इस बार पहला स्थान हासिल किया और विजेता बनी। इस सम्मिट में देश भर से 1500 से अधिक संस्थानों के ई-सेल की टीमें शामिल हुइ थीं। दो दिवसीय इस राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के कुल 45 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। अपने ज्ञान और कौशल के बल पर उन्होंने विभिन्न गतिविधियों में जीत हासिल की। यह जेईसीआरसी के
विद्यार्थियों की एंटरप्रिन्योरशिप स्पिरिट और स्किल्स की बदौलत ही संभव हुआ।
सही रणनीति और बेहतर प्रेजेंटेशन ने दिलाई सफलता : इस दौरान टीम को कई टास्क दिए गए थे। इसमें बांस आधारित उत्पादों का उत्पादन करने वाले गांव में बांस किसान के लिए एक मार्केटिंग और आउटरीच रणनीति विकसित करना था। साथ ही, दूसरे टास्क में कम आय वाले परिवारों के बच्चों के बीच स्कूल की उपस्थिति बढ़ाने के लिए एक समाधान प्रस्तुत करना था। इस समस्या को संबोधित करते हुए हल निकालना था कि स्कूल जाने की तुलना में काम करना बेहतर है। इस कार्य में गैर सरकारी संगठनों और स्कूलों के आपसी सहयोग से समाधान को भी प्रस्तुत करना शामिल था। दोनों ही टास्क में सही रणनीति और बेहतर प्रेजेंटेशन स्किल्स ने ही टीम को सफलता दिलाई।
इससे एंटरप्रिन्योरशिप और स्टार्टअप कल्चर को न सिर्फ बढ़ावा मिलेगा बल्कि युवाओं का आत्मविश्वास भी मजबूत होगा। जेईसीआरसी के विद्यार्थियों ने स्टार्टअप के क्षेत्र में एक बार फिर से जयपुर और राजस्थान का नाम रौशन किया।
धीमंत अग्रवाल, सीईओ, जेईसीआरसी इनक्यूबेशन सेंटर।
जेईसीआरसी के विद्यार्थियों ने शुरू से ही बढ़त बनाई हुई थी। एनईसी जीतने के अतिरिक्त भी चार अन्य गतिविधियों में जीत हासिल की और साथ ही इनक्यूबेटर सम्मिट में जेआईसी को रिप्रेजेंट किया। इसमें आईपीएल ऑक्शन, कॉरपोरेट ड्यूल, और फिश टैंक जैसी गतिविधियां शामिल हैं।
आयुषी जैन, एसोसिएट इनक्यूबेशन मैनेजर, जेआईसी।



You may also like

Leave a Comment