Friday, December 12, 2025 |
Home » JECRC University ने Jamboree Education के साथ साझेदारी की घोषणा की

JECRC University ने Jamboree Education के साथ साझेदारी की घोषणा की

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/जयपुर  JECRC University  ने अपने छात्रों को अंतरराष्ट्रीय शिक्षा के लिए तैयार करने की दिशा में Jamboree Education के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इस सहयोग के तहत छात्रों को जीआरई, जीमैट और आईईएलटीएस परीक्षा की ऑन-कैंपस कोचिंग प्रदान की जाएगी।
इस पहल का उद्देश्य छात्रों को उचित मार्गदर्शन और संसाधन उपलब्ध कराना है, जिससे वे उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकें और वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी में प्रवेश कर पाए और स्कॉलरशिप के अवसर प्राप्त कर सकें। विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों के लिए सही परीक्षा स्कोर एक गेम-चेंजर साबित होता है। यह न केवल शीर्ष रैंकिंग वाले अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों में प्रवेश सुनिश्चित करता है, बल्कि स्कॉलरशिप प्राप्त करने की संभावनाओं को भी बढ़ाता है। युवाओं की इन महत्वाकांक्षाओं को समझते हुए, JECRC University अपने छात्रों के वैश्विक करियर को संवारने के लिए न केवल परीक्षा की कोचिंग उपलब्ध कराएगा, बल्कि उन्हें विश्वविद्यालय चयन, वीज़ा प्रक्रिया और विदेश में रहने की व्यवस्था से जुड़ी सहायता भी प्रदान करेगा।
इस पहल पर बात करते हुए JECRC University के वाइस चेयरपर्सन, अर्पित अग्रवाल ने कहा कि राजस्थान के छात्रों में दुनिया के बेहतरीन विश्वविद्यालयों में पढऩे की अपार संभावनाएँ हैं। जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी पूरी तरह से तैयार है कि वह उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करे, जिससे वे अपने एजुकेशनल और करियर संबंधी लक्ष्यों को हासिल कर सकें।
JECRC University के स्टूडेंट्स विश्वस्तरीय संस्थानों में जैसे कि इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (IMI), यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन, यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनॉय, न्यू जर्सी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले में पढ़ाई कर रहे हैं। अब ये छात्र नए स्टडी-अब्रॉड आकांक्षी के लिए मेंटर्स की भूमिका निभाएंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे। वे न केवल टेस्ट प्रिपरेशन और एप्लिकेशन प्रोसेस पर मार्गदर्शन देंगे, बल्कि यूनिवर्सिटी काउंसलिंग, स्कॉलरशिप, वीज़ा प्रक्रिया और विदेश में जीवन से जुड़ी अहम जानकारियां भी प्रदान करेंगे। यह सहयोग JECRC  के छात्रों को ग्लोबल एजुकेशन की ओर प्रेरित करने और सही दिशा में मार्गदर्शन देने में अहम भूमिका निभाएगा। इस स्ट्रैटेजिक सहयोग के माध्यम से जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी, छात्रों के उज्ज्वल भविष्य को संवारने की अपनी कमिटमेंट को और मजबूत कर रहा है। यह पहल यूनिवर्सिटी की उस दूरदृष्टि का एक और महत्वपूर्ण पड़ाव है जिससे उन छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर बनेगा जो अंतरराष्ट्रीय शिक्षा और करियर में नई ऊंचाइयों को छूना चाहते हैं।

 



You may also like

Leave a Comment