बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। गुजरात के अहमदाबाद आधारित ‘टेकडी साइबरसिक्योरिटी लिमिटेड’ वैश्विक स्तर पर संगठनों को डिजिटल एसेट संबंधित सुरक्षा समाधान प्रदान करने वाली प्रमुख साइबर सिक्योरिटी कंपनी है। कंपनी द्वारा मानव संसाधन में निवेश, अहमदाबाद में वैश्विक सुरक्षा संचालन केंद्र (जीएसओसी) की स्थापना के लिए पूंजीगत व्यय राशि जुटाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति हेतु एनएसई इमर्ज प्लेटफार्म पर आईपीओ लाया जा रहा है। कंपनी का आईपीओ आज खुलकर 17 सितम्बर को बंद होगा।
कारोबारी गतिविधियां: जनवरी 2017 में निगमित ‘टेकडी साइबरसिक्योरिटी लिमिटेड’ वैश्विक स्तर पर संगठनों को डिजिटल एसेट संबंधित सुरक्षा समाधान प्रदान करने वाली प्रमुख साइबर सिक्योरिटी कंपनी है। कंपनी डिजिटल वल्र्ड में व्यवसायों को सुरक्षित बनाए रखने में मदद करने के लिए उद्यमों को संपूर्ण सेवाएँ प्रदान करती है।
वित्तीय प्रदर्शन : वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने 7.59 करोड़ रुपए का राजस्व और 0.94 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ, वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 15.36 करोड़ रुपए का राजस्व और 3.24 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ और वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 30.23 करोड़ रुपए का राजस्व और 8.40 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्तीय परिणामों से स्पष्ट है कि साल दर साल कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन अच्छा होता जा रहा है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 28.18 फीसदी का कर पश्चात शुद्ध लाभ मार्जिन अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की कुल असेट 29.08 करोड़ रुपए, नेटवर्थ 22.14 करोड़ रुपए और रिजर्व एवं सरप्लस 16.68 रुपए दर्ज किया गया है। कंपनी का कर्ज इक्विटी अनुपात 0.01 का है। इस आधार पर कह सकते हैं कि कंपनी पर कर्ज ना के बराबर है।
आईपीओ के संबंध में जानकारी: ‘टेकडी साइबरसिक्योरिटी लिमिटेड’ का आईपीओ एनएसई इमर्ज प्लेटफार्म पर आज खुलकर 17 सितम्बर 2025 को बंद होगा। कंपनी द्वारा बुक बिल्ट इश्यू प्रणाली से 10 रुपए फेसवैल्यू के 20,20,200 शेयर 183 से 193 रुपए प्रति शेयर के भाव पर जारी कर 38.99 करोड़ रुपए जुटाए जा रहे हैं। आईपीओ का मार्केट लॉट साइज 600 शेयरों का है और रिटेल निवेशकों को कुल 2 लॉट के लिए आवेदन करना होगा। आईपीओ का प्रबंधन प्रमुख लीड मैनेजर कंपनी जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
नोट: यह लेख निवेश सलाह नहीं है।
