भारत में एप्पल की iPhone 17 सीरीज की प्री-बुकिंग ने पिछले साल की iPhone 16 सीरीज के स्तर को पार कर लिया है। अनुमान है कि कुल बिक्री में नई सीरीज की हिस्सेदारी 15-16% तक हो सकती है।
विश्लेषकों के अनुसार, iPhone 17 Pro और Pro Max मॉडल्स की मांग सबसे ज्यादा है। सीमित सप्लाई के चलते शुरुआती हफ्तों में डिलीवरी में कमी देखने को मिल सकती है। खासकर 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की बुकिंग में जबरदस्त उछाल आया है, जिसमें Cosmic Orange रंग सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
कीमतें (भारत में):
-
iPhone 17 (256GB): ₹82,900 से शुरू
-
iPhone Air: ₹1,19,900 (256GB) से ₹1,59,900 (1TB) तक
-
iPhone 17 Pro: ₹1,34,900 (256GB) से ₹1,74,900 (1TB) तक
-
iPhone 17 Pro Max: ₹1,49,900 (256GB) से ₹2,29,900 (2TB) तक
रिटेलर्स के अनुसार, बेस मॉडल आसानी से उपलब्ध रहेंगे, लेकिन Pro और Pro Max मॉडल्स की उपलब्धता सीमित है, जिससे ब्लैक मार्केट में 10-20% तक प्रीमियम देखा जा रहा है।
2025 की पहली छमाही में iPhone 16 भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा। अब iPhone 17 सीरीज की लॉन्चिंग के साथ भारत में एप्पल का रिटेल और मैन्युफैक्चरिंग एक्सपेंशन और मजबूत हो गया है। कंपनी ने हाल ही में बेंगलुरु और पुणे में अपने नए स्टोर लॉन्च किए हैं।
