Thursday, July 10, 2025 |
Home » सपाट खुला Indian Share Market, Realty Share चमके

सपाट खुला Indian Share Market, Realty Share चमके

by Business Remedies
0 comments

 मुंबई, 28 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को सपाट खुला। सुबह के कारोबार में रियल्टी शेयरों में तेजी रही। सुबह करीब 09:39 बजे सेंसेक्स 40.02 अंक या 0.05 प्रतिशत की गिरावट के बाद 80,194.06 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 2.35 अंक या 0.01 प्रतिशत की बढ़त के बाद 24,277.25 पर कारोबार कर रहा था। बाजार का रुख सकारात्मक रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,792 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 464 शेयर लाल निशान में थे। निफ्टी बैंक 224.35 अंक या 0.43 प्रतिशत बढ़कर 52,526.15 पर था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 381.35 अंक या 0.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 56,653.70 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 165.30 अंक या 0.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,668.15 पर था। एक्सिस सिक्योरिटीज के अक्षय चिंचालकर ने कहा, “निफ्टी ने 24,125-24,350 के बीच तीन दिवसीय रेंज में एक तेजी पैटर्न अपनाया है। ऐसा बहुत कम मौकों पर देखने को मिलता है, क्योंकि तीनों कैंडल को एक जैसे हाई टू लो रेंज में देखा गया, जिसके साथ सोमवार के गैप-अप के बाद यह पैटर्न और ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है।” उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी के 24,360 स्तर पर नजर बनाए रखने की जरूरत होगी, क्योंकि यह एक बाधा के रूप में नजर आता है। सेंसेक्स पैक में हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंस बैंक, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, नेस्ले इंडिया और अदाणी पोर्ट्स टॉप गेनर्स थे। वहीं, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, पावरग्रिड, टीसीएस, एम एंड एम और बजाज फाइनेंस टॉप लूजर्स थे। एशियाई बाजारों की बात करें तो सोल और जापान के बाजार हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, चीन, हांगकांग, बैंकॉक और जकार्ता के बाजार लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 27 नवंबर को 7.78 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 1,301.97 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।



You may also like

Leave a Comment