Friday, October 10, 2025 |
Home » India Auto Industry ने Festive Season में दर्ज की 34% YoY Growth | Record Auto Sales 2025

India Auto Industry ने Festive Season में दर्ज की 34% YoY Growth | Record Auto Sales 2025

GST 2.0 रिफॉर्म और त्योहारी मांग से ऑटो रिटेल में बंपर उछाल, दीपावली तक जारी रह सकता है ग्रोथ मोमेंटम

by Business Remedies
0 comments
India’s auto industry records 34% festive season growth, driven by GST 2.0 reforms and strong consumer demand

नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (IANS)। भारत के ऑटोमोबाइल उद्योग ने नवरात्रि (22 से 30 सितंबर) के दौरान अब तक की सबसे बड़ी बिक्री दर्ज की, जो पिछले वर्ष की तुलना में 34% की जबरदस्त वृद्धि रही। यह आंकड़े Federation of Automobile Dealers Association (FADA) की नवीनतम रिपोर्ट में सामने आए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, Passenger Vehicle (PV) की बिक्री में 34.8% की बढ़त रही, जबकि Two-Wheeler बिक्री में 36% का उछाल देखा गया — जिसका मुख्य कारण था GST 2.0 रिफॉर्म और festive spending में तेजी

सितंबर 2025 के महीने में कुल ऑटो बिक्री 18,27,337 यूनिट रही, जो पिछले साल के 17,36,760 यूनिट से 5.22% अधिक है। हालांकि 21 सितंबर तक बिक्री धीमी थी, लेकिन नवरात्रि के दौरान जबरदस्त रिकवरी देखी गई।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सितंबर के आखिरी दिनों में बना ग्रोथ मोमेंटम दीपावली तक जारी रहेगा, जिससे 42-दिवसीय त्योहारी सीजन अब तक का सबसे मजबूत रिटेल फेज़ साबित हो सकता है।

FADA Vice President साई गिरीधर ने कहा —

“Navratri 2025 will go down as one of the most memorable chapters in India’s automobile retail journey — a true ‘Bachat Utsav’ unleashed by the visionary GST 2.0 reform announced by PM Narendra Modi.”

सितंबर में Two-Wheeler बिक्री 6.1% बढ़कर 12,87,735 यूनिट रही, जबकि Passenger Vehicle बिक्री 5.81% बढ़कर 2,99,369 यूनिट पहुंच गई।

हालांकि Three-Wheeler और Commercial Equipment Vehicles की बिक्री क्रमशः 7.2% और 19% घटी।

FADA रिपोर्ट के मुताबिक, त्योहारी सीजन में डीलर्स ने इन्वेंट्री बढ़ाई है और अब PV सेगमेंट का स्टॉक लेवल लगभग 60 दिनों के बराबर हो गया है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन सुचारू रूप से काम करती रही, तो यह भारत का अब तक का सबसे बेहतर festive retail season साबित होगा।

For more latest auto news click here



You may also like

Leave a Comment