Home » ICICI Bank का 625 करोड़ का योगदान: Tata Memorial Center में बनेगा देश का प्रमुख Radiation Therapy केंद्र

ICICI Bank का 625 करोड़ का योगदान: Tata Memorial Center में बनेगा देश का प्रमुख Radiation Therapy केंद्र

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेेमेडीज/मुंबई ICICI Bankने आज Tata Memorial Center (TMC) के साथ मिलकर नवी मुंबई, महाराष्ट्र स्थित टीएमसी के एडवांस्ड सेंटर फॉर ट्रीटमेंट, रिसर्च एंड एजुकेशन इन कैंसर (ACTREC) में नई कैंसर केयर बिल्डिंग के निर्माण की शुरुआत की घोषणा की। बैंक के सीएसआर (कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) के तहत 625 करोड़ की निधि से बनने वाली यह सुविधा भारत की सबसे बड़ी रेडिएशन थेरेपी केंद्रों में से एक होगी, जो अत्याधुनिक कैंसर उपचार तकनीकों से सुसज्जित होगी। यह बैंक की 1,800 करोड़ की बड़ी प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जिसके तहत Tata Memorial Center में तीन अत्याधुनिक कैंसर केयर बिल्डिंग्स स्थापित की जा रही हैं — नवी मुंबई (महाराष्ट्र), मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़, पंजाब) और विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) में एक-एक भवन।
इस भवन का भूमिपूजन और शिलान्यास समारोह आज आयोजित किया गया -जिसका नाम ‘रेडिएशन ऑन्कोलॉजी के लिए ICICI Foundatuion ब्लॉक’ रखा गया है। समारोह में ICICI Bank के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिन्हा, ICICI Bank के कार्यकारी निदेशक संदीप बत्रा, ICICI Bank के कार्यकारी निदेशक अजय गुप्ता और टीएमसी के निदेशक डॉ. सुदीप गुप्ता भी उपस्थित थे। यह 11 मंजि़ला इमारत (भूतल और दो बेसमेंट सहित) 3.4 लाख वर्ग फीट में फैली होगी। इसमें 12 अत्याधुनिक लीनियर एक्सीलरेटर (LINACs) और अन्य उन्नत कैंसर उपचार उपकरण लगाए जाएंगे। LINACs तकनीक कैंसर कोशिकाओं पर सटीक रेडिएशन डालती है जिससे आसपास के स्वस्थ ऊतकों को न्यूनतम क्षति होती है।
ICICI Foundatuion ब्लॉक फॉर रेडिएशन ऑन्कोलॉजी’ हर वर्ष लगभग 7,200 मरीजों को रेडिएशन थेरेपी प्रदान करेगा, जिसमें दो लाख से अधिक रेडिएशन सत्र शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त, यह ब्लॉक हर वर्ष 25,000 नए रोगियों को ओपीडी परामर्श और डायग्नोस्टिक सेवाएँ भी देगा। इसका निर्माण कार्य 2027 तक पूरा होने की संभावना है। आईसीआईसीआई बैंक की सीएसआर शाखा, आईसीआईसीआई फाउंडेशन फॉर इनक्लूसिव ग्रोथ, इस प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन की देखरेख करेगी।
ICICI Bank के चेयरमैन प्रदीप कुमार सिन्हा ने कहा कि ICICI Bank अपनी सीएसआर इकाई, आईसीआईसीआई फाउंडेशन फॉर इन्क्लूसिव ग्रोथ के माध्यम से चार प्रमुख क्षेत्रों — स्वास्थ्य सेवा, पर्यावरण संरक्षण, सतत आजीविका और सामुदायिक विकास — में कार्य करता है। हमें टाटा मेमोरियल सेंटर के साथ कैंसर उपचार के मिशन में साझेदारी कर गर्व है, जो देश के महत्वपूर्ण स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की हमारी सोच से मेल खाती है। पूरा होने पर, ICICI Foundatuion ब्लॉक फॉर रेडिएशन ऑन्कोलॉजी’ देश के सबसे बड़े रेडिएशन थेरेपी केंद्रों में से एक होगा, जो उन्नत उपचार को समाज के बड़े वर्ग तक पहुँचाएगा।’ ICICI Bankके कार्यकारी निदेशक संदीप बत्रा ने कहा कि आईसीआईसीआई बैंक देश में कैंसर देखभाल के क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी सिस्टम को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। टाटा मेमोरियल सेंटर के विशाखापत्तनम, नवी मुंबई और मुल्लांपुर में तीन नए कैंसर अस्पतालों की स्थापना के लिए 1,800 करोड़ की हमारी प्रतिबद्धता इसी दिशा में एक कदम है। विशाखापत्तनम में नई बिल्डिंग का निर्माण चार महीने पहले शुरू हो चुका है। नवी मुंबई की नई इमारत अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी और यहां की मौजूदा रेडिएशन क्षमता को छह गुना बढ़ा देगी, साथ ही परामर्श और निदान सेवाएं भी प्रदान करेगी। हमें टीएमसी के साथ मिलकर देश में कैंसर उपचार को अधिक किफायती, आसान और उन्नत बनाने में योगदान देने पर संतोष है।



You may also like

Leave a Comment