Friday, February 14, 2025 |
Home » HDFC Bank ने वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में कमाया 16,736 करोड़ रुपये का मुनाफा

HDFC Bank ने वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में कमाया 16,736 करोड़ रुपये का मुनाफा

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/ मुंबई/आईएएनएस
भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक HDFC Bank ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में नतीजे जारी किए। बैंक ने 16,736 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। पिछले साल समान अवधि में कंपनी को 16,373 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। यह कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 2.2 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।
तीसरी तिमाही में HDFC Bank का परिचालन खर्च 17,110 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 15,960 करोड़ रुपये से 7.2 प्रतिशत अधिक है। बैंक की शुद्ध ब्याज से आय सालाना आधार पर 8 प्रतिशत बढक़र 30,650 करोड़ रुपये हो गई है। बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.43 प्रतिशत रहा है। अक्टूबर-दिसंबर अवधि में बैंक की एसेट्स क्वालिटी में गिरावट आई है और ग्रॉस नॉन-परफॉरमिंग एसेट्स (जीएनपीए) बढक़र 36,019 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि एक साल पहले समान अवधि में 31,012 करोड़ था। इस कारण बैंक का जीएनपीए रेश्यो 18 आधार अंक बढक़र 1.42 प्रतिशत हो गया है, जो कि पिछले साल समान अवधि मं 1.26 प्रतिशत था। इसके अलावा नेट नॉन-परफॉरमिंग एसेट्स (एनएनपीए) 51 प्रतिशत बढक़र 11,588 करोड़ रुपये हो गया है। इस कारण एनएनपीए रेश्यो 15 आधार अंक बढक़र 0.46 प्रतिशत हो गया है, जो कि पहले 0.31 प्रतिशत था। वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक की प्रोविजनिंग कम होकर 3,154 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि पिछले साल समान अवधि में 4,217 करोड़ रुपये थी। इसमें सालाना आधार पर 25 प्रतिशत की गिरावट हुई है। 31 दिसंबर तक बैंक के पास 25.6 लाख करोड़ रुपये की जमा राशि थी। इसमें सालाना आधार पर 15.8 प्रतिशत की बढ़त हुई है। वहीं, लोन सालाना आधार पर 3 प्रतिशत बढक़र 25.2 लाख करोड़ हो गए हैं। बुधवार के कारोबारी सत्र में एचडीएफसी बैंक के शेयर में तेजी देखने को मिली और शेयर 1.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,671 रुपये पर बंद हुआ।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH