Wednesday, October 16, 2024 |
Home » सोलर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ‘GP Eco Solutions India Limited’ ने वित्त वर्ष 2024 में किया शानदार वित्तीय प्रदर्शन, अर्जित किया 8.48 रुपए का ईपीएस

सोलर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ‘GP Eco Solutions India Limited’ ने वित्त वर्ष 2024 में किया शानदार वित्तीय प्रदर्शन, अर्जित किया 8.48 रुपए का ईपीएस

by Business Remedies
0 comments
GP Eco Solutions India Limited

जयपुर। नोएडा आधारित ‘GP Eco Solutions India Limited’ सोलर इनवर्टर और सोलर पैनल उपलब्ध कराने के साथ ग्राहकों को सोलर ईपीसी सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी है। कंपनी ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के वार्षिक वित्तीय परिणाम प्रस्तुत किए हैं।
उक्त अवधि में कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन शानदार रहा है।

कंसोलिडेटेड बैलेंस शीट के अनुसार 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी ने गत वित्त वर्ष की समान समाप्त अवधि में अर्जित 105.87 करोड़ रुपए के मुकाबले 138.67 करोड़ रुपए का कुल राजस्व अर्जित किया है। 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी ने गत वित्त वर्ष की समान समाप्त अवधि में अर्जित 2.88 करोड़ रुपए के मुकाबले 7.32 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 8.48 रुपए का ईपीएस अर्जित किया है।

कंपनी की कारोबारी गतिविधियां : जीपी इको सॉल्यूशंस इंडिया लिमिटेड की स्थापना 2010 में हुई थी और कंपनी सोलर इनवर्टर और सोलर पैनल की आपूर्ति करती है। कंपनी वाणिज्यिक और आवासीय ग्राहकों को व्यापक स्तर पर इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (“ईपीसी”) सेवाएं प्रदान करके सौर ऊर्जा समाधान प्रदान करती है। कंपनी अपने स्वयं के “इनवर्गी” ब्रांड के माध्यम से हाइब्रिड सोलर इनवर्टर और लिथियम फेरो-फॉस्फेट (एलएफपी) बैटरी भी वितरित करती है। इनवर्गी हाइब्रिड और एलएफपी उत्पादों के ओईएम विनिर्माण में सक्रिय है।
कंपनी उत्तर भारत में सोलर इनवर्टर के लिए सनग्रो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड या “सनग्रो” की अधिकृत डीलर है, साथ ही उत्तर भारत में सोलर पैनल के लिए सात्विक ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड या “सात्विक” और लॉन्गी सोलर टेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड या “लोंगी” की अधिकृत डीलर है।

बिजनेस वर्टिकल
1. सोलर इनवर्टर और सोलर पैनल का वितरण
क. ऑन ग्रिड सोलर इनवर्टर
ख. हाइब्रिड सोलर इनवर्टर और बैटरी
ग. सौर पैनल
2. सोलर ईपीसी
3. सोलर प्लांट का संचालन एवं रखरखाव
कंपनी की सोलर ईपीसी डिवीजन ने अभी तक 12 सरकारी सोलर परियोजनाएं स्थापित की है। वर्तमान में, कंपनी चंडीगढ़ रिन्यूएबल एनर्जी एंड साइंस एंड टेक्नोलॉजी प्रमोशन सोसाइटी को 12 परियोजनाओं के लिए संचालन और रखरखाव सेवाएं प्रदान करती है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH