Thursday, October 2, 2025 |
Home » GNIOT Institute of Management Studies में अंतर्राष्ट्रीय इमर्शन कार्यक्रम का समापन

GNIOT Institute of Management Studies में अंतर्राष्ट्रीय इमर्शन कार्यक्रम का समापन

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/ग्रेटर नोएडा दिल्ली NCR के ग्रेटर नोएडा शहर स्थित GNIOT Institute of Management Studies स्टडीज द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी पीजीडीएम कोर्स के द्वितीय वर्ष में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए एक सितम्बर से सताइस सितम्बर तक विश्व के विभिन्न नौ देशों में अंतर्राष्ट्रीय इमर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें संस्था की ओर से चार सौ पचास विद्यार्थियों एवं विभिन्न विभाग में कार्यरत साठ से अधिक सदस्यों को वैश्विक परिवेश एवं अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण को समझने एवं अनुभव करने के उद्देश्य से नौ विभिन्न देशों में भेजा गया ।
संस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने बताया कि संस्थान द्वारा इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय इमर्शन कार्यक्रम का आयोजन नौ विभिन्न देशों जैसे अबू धाबी, मलेशिया, सिंगापुर, दुबई, ओमान, बहरीन, वियतनाम, कजाकिस्तान और जॉर्जिया में किया गया। इस दौरान संस्थान के विद्यार्थियों ने नौ विभिन्न देशों की शैक्षणिक,औद्योगिक और सांस्कृतिक यात्राओं में हिस्सा लिया। यह प्रोग्राम छात्रों को वैश्विक दृष्टिकोण, बहुसांस्कृतिक समझ और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार परिदृश्य की गहन जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ उनके नेतृत्व और प्रबंधन कौशल को विकसित करने का अवसर देता है। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने विभिन्न देशों के प्रमुख विश्वविद्यालयों का दौरा किया और अंतरराष्ट्रीय शिक्षाविदों और प्रबंधन विशेषज्ञों से संवाद किया। उन्होंने आधुनिक प्रबंधन सिद्धांतों, वैश्विक व्यापार रणनीतियों और नेतृत्व तकनीकों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया। इस अवसर पर विभिन्न देशों के प्रमुख विश्वविद्यालयों द्वारा जीआईएमएस, ग्रेटर नोएडा संस्थान के विद्यार्थियों को कई शॉर्ट-टर्म कोर्सेज़ पर प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए, जिनमें लीडरशिप, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रबंधन, वित्तीय विश्लेषण, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन, डिजिटल मार्केटिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर आधारित प्रबंधन तकनीकों का प्रशिक्षण शामिल था। इस दौरान छात्रों ने एआई तकनीकों के वास्तविक अनुप्रयोग सीखते हुए डेटा एनालिटिक्स, ग्राहक व्यवहार विश्लेषण, वित्तीय मॉडलिंग और रणनीतिक निर्णय निर्माण में अपने कौशल को विकसित किया। इस दौरान छात्रों ने विभिन्न देशों में वहां के विभिन्न औद्योगिक संस्थानों का भ्रमण कर वैश्विक व्यावसायिक प्रक्रियाओं और आधुनिक प्रौद्योगिकियों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया। इसके साथ ही, सांस्कृतिक यात्राओं ने उन्हें विभिन्न देशों की परंपराओं, सांस्कृतिक विविधता और वैश्विक दृष्टिकोण को समझने का अवसर दिया। यह अनुभव छात्रों के सर्वांगीण विकास और बहु-आयामी सोच को विकसित करने में सहायक रहा।
GIMS संस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों को केवल कक्षा की सीमाओं तक सीमित नहीं रहने देता बल्कि विश्वविद्यालयों, उद्योगों और सांस्कृतिक अनुभवों के माध्यम से यह कार्यक्रम छात्रों को वैश्विक व्यावसायिक दुनिया में प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त दिलाता है। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस और अन्य आधुनिक प्रबंधन तकनीकों पर आधारित प्रशिक्षण छात्रों के करियर को नए आयाम प्रदान करता है। GIMS  संस्थान के निदेशक डॉ. भूपेन्द्र कुमार सोम ने कहा कि छात्रों के लिए वैश्विक दृष्टिकोण, बहुसांस्कृतिक समझ और अंतरराष्ट्रीय व्यापार संरचनाओं की जानकारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह इमर्शन प्रोग्राम उन्हें शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ नेटवर्किंग, नवाचार और नेतृत्व के क्षेत्र में भी सशक्त बनाता है, जिससे उनका करियर उन्नति के पथ पर अग्रसर होता है। छात्रों ने भी इस अनुभव को अत्यंत प्रेरणादायक और लाभकारी बताया। उन्होंने साझा किया कि विश्वविद्यालयों और उद्योगों में किए गए भ्रमण और एआई पर आधारित शॉर्ट-टर्म कोर्सेज़ ने उनके कौशल को बेहतर बनाने और वैश्विक करियर के लिए उन्हें तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह अंतर्राष्ट्रीय इमर्शन प्रोग्राम छात्रों के सर्वांगीण विकास, वैश्विक नेतृत्व क्षमता और करियर के अवसरों में वृद्धि के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह कार्यक्रम उन्हें न केवल अंतर्राष्ट्रीय व्यावसायिक और सांस्कृतिक परिप्रेक्ष्य प्रदान करता है बल्कि वैश्विक प्रतिस्पर्धा में उन्हें आत्मविश्वास और दक्षता के साथ आगे बढऩे के लिए तैयार करता है। जीआईएमएस संस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने बताया की इस तरीके के इंटरनेशनल सर्टिफिकेशन प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य संस्थान द्वारा विद्यार्थियों को एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा के साथ साथ आज के इस बदलते परिवेश में वैश्विक परिस्थितियों के अनुरूप शिक्षा ग्रहण करना एवम अध्यनरत विद्यार्थियों को वैश्विक प्रबंधन के साथ व्यापार के नए आयामों से अवगत कराना है। संस्था द्वारा आयोजित इस सर्टिफिकेशन कोर्स के अंतर्गत शिक्षक एवं अध्यनरत विद्यार्थी मुख्य रूप से इंटरनेशनल ट्रेड, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस , मैनेजमेंट थ्रू ब्लॉकचैन एवं इंटरनेशनल लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट, समेत कई अन्य विषयों पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिए।
संस्था के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने बताया की द्वारा विद्यार्थियों के हित में इस तरह के कई और भी आयोजन निरंतर जारी रहेंगे और संस्था अपने यहां अध्यनरत विद्यार्थीयों के समग्र विकास हेतु हमेशा प्रयासरत है। उन्होंने बताया की इस वर्ष संस्था द्वारा बच्चों के विकास हेतु इस ऐतिहासिक अंतराष्ट्रीय इमर्शन कार्यक्रम का आयोजन विश्व के विभिन्न नौ देशों में किया गया। संस्था के निदेशक ने बताया की इस इमर्शन कार्यक्रम के दौरान जीआईएमएस संस्था द्वारा विभिन्न देशों के प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों के साथ कई तरह के एमओयू पर हस्ताक्षर भी किए गए हैं जिसका सीधा फायदा विद्यार्थियों को होगा और दोनों संस्थानों के बीच अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा मिलेगा और छात्रों को वैश्विक शिक्षा, अनुसंधान और व्यावहारिक अनुभव के अवसर भी प्रदान करेगा।



You may also like

Leave a Comment