Monday, January 12, 2026 |
Home » फोर्टी और यस बैंक के मध्य एमओयू

फोर्टी और यस बैंक के मध्य एमओयू

एमएसएमई के लिए वित्तीय समाधान कराया जाएगा उपलब्ध

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) ने यस बैंक के साथ एमओयू किया है। इस समझौते पर फोर्टी की ओर से अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल और यस बैंक की ओर से सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नितिन बस्सी ने हस्ताक्षर किए।
इस मौके पर यस बैंक की ओर से प्रोग्राम मैनेजर एमएसएमई राजस्थान जोन रामसिंह यादव भी मौजूद रहे। सुरेश अग्रवाल ने बताया कि एमएसएमई के सामने वित्त पोषण एक बड़ी चुनौती है। नया प्लांट, नई मशीन या फिर तकनीकी अपग्रेडेशन के लिए एमएसएमई को वित्तीय आवश्यकता होती है। यह समझौता एमएसएमई से जुड़े फोर्टी के सदस्यों के लिए वित्तीय समस्या का समाधान करेगा, लाभकारी होगा।
नितिन बस्सी ने बताया कि फोर्टी राजस्थान का प्रमुख औद्योगिक संगठन है। इसके माध्यम से यस बैंक की एमएसएमई के लिए लोन स्कीम को प्रदेश के उद्यमियों तक पहुंचाने का प्रयास किए जाएगा। यस बैंक ने एमएसएमई के लिए आसान और सस्ती दर पर लोन की आकर्षक स्कीम शुरू की हैं।



You may also like

Leave a Comment