बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। देश की प्रमुख Financial Planning Conference ‘निवेशक दरबार’ आज जयपुर के सोडाणी फार्म हाउस में आयोजित हो रही है। उल्लेखनीय है कि देश की प्रमुख फाइनेंशियल प्लानिंग कॉन्फ्रेंस ‘निवेशक दरबार’ वर्ष 2016 से हर साल देश के मशहूर फाइनेंशियल डॉक्टर राजेश कुमार सोढ़ानी के द्वारा आयोजित की जा रही है।
इस बार भी यह कॉन्फ्रेंस सोढ़ानी फार्म हाउस में हो रही है। कॉन्फ्रेंस में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से लोग शामिल हो सकते हैं। ऑफलाइन शामिल होने वालों को रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है और रजिस्ट्रेशन चार्ज में नाश्ता, खाना और रात्रि डिनर शामिल है।
कॉन्फ्रेंस में देश के प्रमुख फाइनेंशियल मार्केट एक्सपर्ट जैसे कि प्रकाश पांडे, स्टॉक मार्केट साइंटिस्ट प्रवीण यादव, जैन साहब के जेम्स कार्यक्रम प्रस्तुतकर्ता संदीप जैन, युवा फाइनेंशियल विशेषज्ञ सम्राट अनंत लड्ढा, वसीयत विशेषज्ञ सीए राजकुमार लखोटिया ,आईपीओ एक्सपर्ट रजत वेद, इंडियन म्युचुअल फंड इंडस्ट्री के विशेषज्ञ स्पीकर किशन शर्मा, म्युचुअल फंड्स डिस्ट्रीब्यूटर जिगर पारेख आदि स्पीकर आ रहे हैं। विशेषज्ञों के प्रस्तुतीकरण के बाद संवादयुक्तक्वेश्चन आंसर का सेशन जिसमें आंगतुक फाइनेंशियल मार्केट से संबंधित कोई भी सवाल पूछ सकते हैं,जिसमें ऋषिकेश सिंह और मोहित जांगिड़ भी शामिल होंगे। कॉन्फ्रेंस का आयोजन सोडाणी गु्रप ऑफ कंपनीज द्वारा किया जा रहा है। प्रवेश सुबह 9:00 बजे से केवल रजिस्ट्रेशन के द्वारा है। कॉन्फ्रेंस में बिजनेस रेमेडीज मीडिया पार्टनर की भूमिका में है।