Home » उद्योगों की उन्नति व विकास के लिए किए जा रहे हैं विभिन्न प्रयत्न: राज्यमंत्री के.के.विश्नोई

उद्योगों की उन्नति व विकास के लिए किए जा रहे हैं विभिन्न प्रयत्न: राज्यमंत्री के.के.विश्नोई

राजस्थान के माइक्रो व लघु उद्योगों के लिए जयपुर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। दी एम्प्लॉयर्स एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान ने राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद व राजस्थान राज्य उत्पादकता परिषद के संयुक्त तत्वावधान में एक कार्यक्रम राजस्थान के माइक्रो व लघु उद्योगों के लिए जयपुर में आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 40 उद्योगों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि उद्योग व वाणिज्य राज्य मंत्री के.के.विश्नोई ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का आरंभ किया। इस अवसर पर एमएसएमई लीन मैन्युफैक्चरिंग कॉम्पिटेटिवनेस स्कीम, उद्योगों के बौद्धिक संपदा अधिकार, पेटेंट, व उद्योगों के विकास मे ्रढ्ढ और टेक्नोलॉजी के सार्थक उपयोग पर राष्ट्रीय स्तर के एक्सपर्ट ने चर्चा की।
समारोह के मुख्य अतिथि के.के. विशनोई, वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री ने कहा कि भारत सरकार के विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम एवं योजनाओं का तीव्र गति से क्रियान्वयन किया जा रहा है एवं उद्योगों की उन्नति व विकास के लिए विभिन्न प्रयत्न किए जा रहे है, जिसमें केन्द्र सरकार के एमएसएमई मंत्रालय का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है।
इस अवसर पर द एंप्लॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष एन.के. जैन ने अपने स्वागत भाषण में उद्योगों को रिड्यूस, रीसाइकल, और रियूज कर अपनी लागत को कम करने का सुझाव दिया एवं मंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत एवं उद्योग जगत से पधारे सभी उद्यमियों का आभार व्यक्त किया।
डॉ.के एल जैन ने अपने संबोधन में विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने एवं और देश के विकास में उद्यमियों के योगदान की सराहना की। वहीं नेशनल प्रोडक्टिविटी काउंसिल के निदेशक मुकेश सिंह एवं गौरव जोशी निदेशक एमएसएमईडीएफओ जयपुर ने भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं लीन मैन्यूफैक्चरिंग कॉम्पिटेटिवनेस पर विस्तार से चर्चा की। तकनीकी सत्र में अभिनव भारद्वाज ने आईपीआर पर एवं राजीव भार्गव ने उद्योगों के लिए ए आई पर चर्चा की।
कार्यक्रम में उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री के.के विश्नोई ने राजस्थान के विभिन्न एमएसएमई इकाईयों को उत्पादकता कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्लेज सर्टिफिकेट दिए।
इस अवसर पर एमएसएमई बिजऩेस फोरम, दिल्ली के निदेशक रवि नंदन सिन्हा, उद्यमी किशन पोद्दार, ललित आहूजा, विक्रम बैद, विनय चौरडिय़ा, हरि जौहरी, बसंत जैन, महिला उद्यमी शीतल कपाडिय़ा, पूजा गुप्ता, निर्मला जैन, कल्पना गुप्ता, संजय भंसाली, बैगमैन दिनेश गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद सोनी, भंवर सिंह राठौड़, सौरभ जैन, निखिल माथुर, सुदर्शन पाटनी आदि ने तकनीकी सत्र में सक्रिय योगदान दिया।
इधर लगातार 24 घंटे तक मोटिवेशनल व विभिन्न विषयों पर स्पीच देकर वल्र्ड रिकॉर्ड बनाने वाले सौरभ जैन अब अगला रिकॉर्ड 9 नवम्बर, 2025 को बनायेंगे। सौरभ जैनEAR के Honorary member भी हैं, इनके नेक्स्ट प्रोग्राम का पोस्टर का भी विमोचन उद्योग राज्य मंत्री के.के.विश्नोई ने उद्यमी किशन पोद्दार, विनय चौराडिया, नरेन्द्र कुमार जैन, रवि नंदन सिन्हा, डॉ.के.एल. जैन, निदेशक, एमएसएमई गौरव जोशी, सौरभ जैन, अखिलेश कुमार जैन, बसंत जैन, एस. के. पाटनी, बैगमैन दिनेश गुप्ता व हरि जौहरी के साथ किया।



You may also like

Leave a Comment