Tuesday, September 30, 2025 |
Home » डीडीए ‘सस्ता घर’ स्कीम का दूसरा चरण लॉन्च

डीडीए ‘सस्ता घर’ स्कीम का दूसरा चरण लॉन्च

योजना में अलग-अलग इलाकों में 2,600 से ज्यादा फ्लैट्स की पेशकश

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज़/नई दिल्ली। दिल्ली विकास प्राधिकरण ने अपनी ‘सस्ता घर’ योजना का दूसरा चरण शुरू कर दिया है। इस योजना के तहत दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 2,600 से ज्यादा सस्ते फ्लैट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। डीडीए अधिकारियों के मुताबिक, इस योजना को लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। पहले ही दिन 600 से ज्यादा फ्लैट बिक गए हैं।
इस योजना के तहत रोहिणी, द्वारका, मंगोलपुरी, रामगढ़, लोकनायकपुरम, सिरासपुर, नरेला समेत शहर के कई हिस्सों में 2,500 से ज्यादा फ्लैट उपलब्ध हैं। डीडीए अधिकारियों ने बताया कि मंगलापुरी (द्वारका) में तो पहले कुछ घंटों में ही श्वङ्खस् श्रेणी के सभी 191 फ्लैट बिक गए। रोहिणी के फ्लैट भी तेजी से बिक रहे हैं। नरेला में श्वङ्खस् श्रेणी के 200 से ज्यादा फ्लैट बिक चुके हैं।
डीडीए अधिकारी ने कहा कि यह पहल दिल्ली में किफायती आवास की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए प्राधिकरण का एक मजबूत कदम है।
उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य दिल्ली में लोगों को अपना मकान खरीदने में मदद करना है। ‘सस्ता घर’ आवास योजना के दूसरे चरण में पेश किए गए ये सभी फ्लैट रहने के लिए तैयार हैं। लोग फ्लैट बुक करने से पहले हमारी वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
यह योजना ‘सस्ता घर’, ‘मध्यम वर्गीय’ और ‘द्वारका आवास योजना’ के पहले चरण के तहत पेश किए गए कुल 9,000 फ्लैटों की बिक्री के अलावा है। इन तीनों योजनाओं को इस साल अगस्त में शुरू किया गया था।
अधिकारियों ने दावा किया कि ‘सस्ता घर’ आवास योजना और ‘मध्यम वर्गीय’ आवास योजना 2024 के पहले चरण में पेश किए गए लगभग 9,000 फ्लैटों में से कम से कम 1,650 फ्लैट पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बेचे जा रहे हैं। ये फ्लैट जसोला, नरेला, रोहिणी, लोकनायकपुरम, रामगढ़ और सिरासपुर में विभिन्न श्रेणियों में सितंबर के अंत तक बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे।



You may also like

Leave a Comment