उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने सोमवार को GST Reform Awareness Campaign का पहला चरण गोरखपुर से शुरू किया। झूलेलाल मंदिर से गोरखनाथ मंदिर तक पदयात्रा करते हुए उन्होंने traders और customers से मुलाकात की और GST reforms के लाभ समझाए।
सीएम योगी ने कहा कि GST rate cuts मोदी सरकार का उपहार हैं और इनका लाभ ग्राहकों तक पहुँचना चाहिए। उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वे अपने प्रतिष्ठानों पर “गर्व से कहो यह स्वदेशी है” पोस्टर लगाएँ और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दें।
उन्होंने कई दुकानों – Style Bazaar, New Sweets Palace, Geeta Wholesale Mart, Prem Medicals, City Kart, Shri Homeo Stores – पर जाकर व्यापारियों से संवाद किया। CM ने बताया कि अब कपड़ों पर GST 12% से घटकर 5%, कई दवाओं पर टैक्स जीरो या सिर्फ 5% हो गया है। उन्होंने कहा कि इससे बाजार मजबूत होगा, व्यापार बढ़ेगा और ग्राहकों का बजट हल्का होगा।
व्यापारियों ने बताया कि उन्होंने ग्राहकों को कम हुई GST का लाभ देना शुरू कर दिया है। गोरखपुर की सड़कों पर पदयात्रा के दौरान जगह-जगह “घटी GST, बढ़ा व्यापार, धन्यवाद मोदी सरकार” के नारे लगे और CM का फूलों से स्वागत किया गया।
Style Bazaar के मेंटर राजेंद्र खुराना ने कहा, “मुख्यमंत्री ने जिस आत्मीयता से संवाद किया, वह हमेशा याद रहेगा।” वहीं, Geeta Wholesale Mart के संचालक शम्भू शाह ने कहा कि टेक्सटाइल सेक्टर GST सुधारों से और मजबूत होगा, क्योंकि यह कृषि के बाद सबसे बड़ा रोजगार देने वाला सेक्टर है।
