बिजनेस रेमेडीज। कोलकाता आधारित ‘कैपिटलनंबर्स इन्फोटेक लिमिटेड’ वैश्विक स्तर पर डिजिटल कंसलटिंग और आईटी इंजीनियरिंग सेवाएं प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनी है। कंपनी द्वारा अग्रणी प्रौद्योगिकी की तकनीकी उन्नति, व्यावसायिक विकास पर ख़र्च में वृद्धि, सहायक कंपनी में निवेश, अज्ञात अधिग्रहणों और अन्य रणनीतिक पहलों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के माध्यम से इनॉर्गेनिक ग्रोथ को वित्त पोषित करने, स्टॉक एक्सचेंजों पर इक्विटी शेयरों को सूचीबद्ध करने के लाभ प्राप्त करने और प्रमोटर शेयरधारकों द्वारा 32,20,000 इक्विटी शेयरों की ऑफर फॉर सेल के माध्यम से बिक्री करने हेतु बीएसई एसएमई प्लेटफार्म पर आईपीओ लाया जा रहा है। कंपनी का आईपीओ आज खुलकर २२ जनवरी को बंद होगा।
यह करती है कंपनी: 2012 में निगमित, कैपिटलनंबर्स इन्फोटेक लिमिटेड वैश्विक स्तर पर व्यवसायों और स्टार्टअप्स को संपूर्ण सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सॉल्यूशन प्रदान करते हुए डिजिटल कंसलटिंग और आईटी इंजीनियरिंग सेवाएं प्रदान कर रही है। कंपनी तकनीकी उन्नति में सेवाओं की एक श्रृंखला प्रदान करती है, जिसमें डिजिटल इंजीनियरिंग, डेटा एनालिटिक्स, एआई/ एमएल, क्लाउड इंजीनियरिंग, यूआई/ यूएक्स डिजाइन और ब्लॉकचेन और एआर/वीआर जैसी उन्नत प्रौद्योगिकियां शामिल हैं।
बिजनेस मॉडल: प्रोजेक्ट-आधारित डेवलपमेंट: कंपनी प्रोजेक्ट-आधारित डेवलपमेंट के माध्यम से ग्राहकों के परिभाषित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए अनुरूप समाधान प्रदान करने में माहिर है।
समय और सामग्री (टी एंड एम): कंपनी डिस्कवरी, स्टाफिंग, इंजीनियरिंग और रिलीज के अनुरूप, स्केलेबल और निर्बाध समाधान सुनिश्चित करने हेतु एक संरचित प्रक्रिया का पालन करती है।
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन: वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने 69.63 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 15.8४ करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ, वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने 92.98 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 17.35 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ और वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 100.३९ करोड़ रुपए का राजस्व और 25.9९ करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है।
वित्त वर्ष 2025 में 30 सितंबर 2024 को समाप्त अवधि में कंपनी ने 51.64 करोड़ रुपए का राजस्व और 13.67 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है।
वित्तीय परिणामों से स्पष्ट है कि कंपनी साल दर साल अच्छे वित्तीय परिणाम प्रस्तुत कर रही है। वित्त वर्ष 2025 में 30 सितंबर 2024 को समाप्त अवधि में कंपनी ने १३.६७ करोड़ का कर पश्चात शुद्ध लाभ मार्जिन अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2025 में 30 सितंबर 2024 को समाप्त अवधि में कंपनी की असेट्स 89.95 करोड़ रुपए, नेटवर्थ 81.14 करोड़ रुपए और रिजर्व एंड सरप्लस 59.93 करोड़ रुपए है। कंपनी पर कर्ज नहीं है।
आईपीओ के संबंध में जानकारी: ‘कैपिटलनंबर्स इन्फोटेक लिमिटेड’ का आईपीओ्र बीएसई एसएमई प्लेटफार्म पर आज खुलकर 22 जनवरी 2025 को बंद होगा। कंपनी द्वारा बुक बिल्ट इश्यू प्रणाली से 64,40,000 शेयर 250 रुपए से 263 रुपए प्रति शेयर के भाव जारी कर 169.37 रुपए जुटाए जा रहे हैं। इनमें से कंपनी प्रवर्तकों द्वारा 32,20,000 शेयर ऑफर फॉर सेल के माध्यम से बिक्री कर 84.69 करोड़ रुपए हासिल किए जाएंगे। आईपीओ का मार्केट लॉट साइज 400 शेयरों का है। आईपीओ का प्रबंधन प्रमुख लीड मैनेजर कंपनी जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
नोट: यह लेख निवेश सलाह नहीं है।
