नई दिल्ली। दूरसंचार उद्योग के संगठन सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) का कहना है कि चालू वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही तक दूरसंचार बाजार में स्थिरता आने की उम्मीद है।
सीओएआई के महानिदेशक राजन एस. मैथ्यू ने कहा कि ऑपरेटर अत्याधिक प्रतिस्पर्धी मूल्य से आगे बढ़ते हुए राजस्व के नए और मूल्यवर्धित रास्ते खोजेंगे, जिससे उनका कारोबार बढ़ेगा। मैथ्यू ने कहा कि हमें उम्मीद है कि बाजार में स्थिरता और तर्कसंगता लौटेगी।
अभी एक हद तक बाजार तार्किक नहीं है। उन्होंने कहा कि दूरसंचार कंपनियां कई नई चीजों को जोड़ेंगी। मसलन सामग्री, ई-कॉमर्स तथा वित्तीय सेवाओं का एकीकरण अपने नेटवर्क पर करेंगी ताकि उनके राजस्व के रास्ते बढ़ सकें और मुनाफे और कारोबार में गिरावट को थामा जा सके।