Thursday, September 25, 2025 |
Home » Axix Bank ने पूरे भारत में ग्राहकों के लिए सीजन-भर के Festive offer के साथ ‘दिल से ओपन सेलीब्रेशन्स 2025’ की शुरुआत की

Axix Bank ने पूरे भारत में ग्राहकों के लिए सीजन-भर के Festive offer के साथ ‘दिल से ओपन सेलीब्रेशन्स 2025’ की शुरुआत की

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/नई दिल्ली भारत के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंकों में से एक, Axix Bank ने ‘दिल से ओपन सेलीब्रेशन्स 2025’ की शुरुआत करने की घोषणा की, जो लाखों ग्राहकों के Festive अनुभव को नए सिरे से परिभाषित करने के लिए डिजाइन किया गया एक पैन-इंडिया अभियान है। सितंबर 2025 से शुरू होने वाले इस अभियान में कई महीनों तक बिना किसी रुकावट के फेस्टिव माहौल रहेगा, जिसमें रोमांचक छूट, कैशबैक ऑफर, रिवॉर्ड और खास पार्टनर डील शामिल हैं।
यह अभियान ‘सिर्फ एक फ़ेस्टिवल नहीं, पूरे फ़ेस्टिव सीजन चलेगा’ के प्रस्ताव पर आधारित है, जो एक्सिस बैंक को त्योहारों के दौरान एक भरोसेमंद और विश्वसनीय पार्टनर के रूप में स्थापित करता है। Navratri और Diwali से लेकर Christi,as और उसके बाद तक, हर फेस्टिव पल रिवॉर्ड और फायदों से भरपूर होगा, जिससे जश्न बिना किसी रुकावट के जारी रहेगा।
Axix Bank के प्रेसिडेंट और हेड- कार्ड, पेमेंट्स और वेल्थ मैनेजमेंट, अर्निका दीक्षित ने कहा कि एक्सिस बैंक में, हमारे ग्राहक हर पहल के केंद्र में रहते हैं। ‘दिल से ओपन सेलीब्रेशन्स 2025’ के जरिए, हम एक ऐसा बड़ा फेस्टिव अभियान पेश कर रहे हैं जो शॉपिंग, ट्रैवल और लाइफस्टाइल में ज्यादा वैल्यू देता है। बड़े ब्रांड के साथ मिलकर, हम खास क्रेडिट कार्ड फायदे दे रहे हैं, जिसमें कैशबैक, खास छूट और ज्यादा वैल्यू वाली खरीदारी पर आसान EMI शामिल है। यह पहल हमारी ‘ग्राहक पहले’ की सोच को दर्शाती है और सार्थक रिवॉर्ड के साथ इनोवेशन को मिलाकर कार्ड और पेमेंट में हमारे लीडरशिप को मजबूत करती है। Axix Bank के चीफ मार्केटिंग ऑफ़िसर, अनूप मनोहर ने कहा, कि भारतीय परिवार कई त्योहार मनाते हैं जो कई महीनों तक चलते हैं, जिनमें से हर एक का अपना सांस्कृतिक महत्व और भावनात्मक वैल्यू होती है। ‘दिल से ओपन सेलीब्रेशन्स 2025’ के साथ, हमारा मकसद ऐसा अभियान बनाना था जो फेस्टिव सीजन के दौरान ग्राहकों के साथ हो।



You may also like

Leave a Comment