Thursday, January 1, 2026 |
Home » EWS और LIG Homebuyers के लिए Axis Finance ने लॉन्च किया “Disha Home Loan”

EWS और LIG Homebuyers के लिए Axis Finance ने लॉन्च किया “Disha Home Loan”

by Business Remedies
0 comments
Axis Finance launches "Disha Home Loan" for EWS and LIG homebuyers
  • उत्पादों और सेवाओं का हाइपर लोकलाइज़ेशन
  • निष्पादन में गति और लचीलापन
  • तकनीक द्वारा समर्थित सहज अनुभव

मुंबई, 29 अप्रैल 2025: भारत की सबसे तेजी से बढ़ती गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFCs) में से एक, एक्सिस फाइनेंस लिमिटेड (AFL) ने अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर “एक्सिस फाइनेंस दिशा होम लोन” लॉन्च करने की घोषणा की है। यह उत्पाद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और निम्न-आय वर्ग (LIG) के होमबायर्स की जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से पेश किया गया है।

दिशा होम लोन में विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में लोगों की जरूरतों के अनुसार होम लोन समाधान प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है, और इसके साथ ही ऋण प्रक्रिया को बहुत सहज और सरल बनाने का भी प्रयास किया गया है। यह अनुभव निष्पादन में गति और ग्राहकों की आवश्यकताओं के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा और चुस्त प्रणालियों द्वारा समर्थित होगा, जिससे निष्पादन में तेजी और ग्राहकों की जरूरतों के प्रति ज़िम्मेदारी सुनिश्चित की जाएगी।

यह उत्पाद विभिन्न प्रकार के रोजगार वाले व्यक्तियों को सेवा प्रदान करेगा, जिसमें वेतनभोगी (निवासी और एनआरआई दोनों) और स्वरोजगार करने वाले ग्राहक शामिल हैं। इसमें उन व्यक्तियों की जरूरतों को ध्यान में रखा गया है जिनके पास औपचारिक, अर्ध-औपचारिक या अनौपचारिक आय दस्तावेज़ हैं और जो वित्तीय सहायता की तलाश में हैं। यह लोन तैयार / निर्माणाधीन / पुनर्विक्रय संपत्ति की खरीद, प्लॉट + निर्माण, स्वयं निर्माण, घर के नवीनीकरण/विस्तार आदि के लिए लिया जा सकता है।

“दिशा होम लोन” के लॉन्च के अवसर पर एक्सिस फाइनेंस के एमडी और सीईओ, साई गिरिधर ने कहा, ‘एक्सिस फाइनेंस दिशा होम लोन’ का शुभारंभ अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर हमारे इस संकल्प को दर्शाता है कि हम घर खरीदने की आकांक्षा रखने वाले लोगों के लिए घर का स्वामित्व और अधिक आसान और सुलभ बनाना चाहते हैं। यह उत्पाद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को वित्तीय कमियों को दूर करने में मदद कर उनके अपने घर का सपना साकार करने के लिए सशक्त बनाने का लक्ष्य रखता है। यह सरकार के इस क्षेत्र में आवास वित्त तक पहुंच बढ़ाने के निरंतर प्रयासों के अनुरूप है। दिशा होम लोन के तहत हमारा लक्ष्य ग्राहकों को वे समाधान प्रदान करना है जिनकी उन्हें तलाश है, साथ ही हमारे व्यवहार में बेहतर सेवा और पारदर्शिता भी है।”

उन्होंने आगे कहा,“हम ऐसे समाधान प्रदान करना चाहते हैं जो ग्राहक वास्तव में खोज रहे हैं, साथ ही सर्वोत्तम सेवा और पारदर्शिता के साथ। टेक्नालजी और डेटा साइंस के मजबूत सहारे के साथ हम देशभर में विभिन्न बाजारों में प्रवेश करेंगे। दरअसल आवास वित्त तक आसान पहुंच और सहज अनुभव प्रदान करना हमारा मुख्य फोकस रहेगा।”

सुरक्षित मॉर्टगेज उत्पादों के क्षेत्र में एक्सिस फाइनेंस की एक लंबी और सफल उपस्थिति है, जिसमें मौजूदा प्रणालियाँ, प्रक्रियाएँ, तकनीक, प्रतिभा, अंडरराइटिंग क्षमताएँ और एक मजबूत वितरण नेटवर्क शामिल हैं।



You may also like

Leave a Comment