Monday, February 17, 2025 |
Home » Arham Technologies Limited ने 22 – 24 नवंबर 2024 को आयोजित ‘द लोकल एक्सपो’ में भाग लिया

Arham Technologies Limited ने 22 – 24 नवंबर 2024 को आयोजित ‘द लोकल एक्सपो’ में भाग लिया

by Business Remedies
0 comments
Arham Technologies Limited

जयपुर। रायपुर, छत्तीसगढ़ आधारित प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद बनाने वाली कंपनी Arham Technologies Limited ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि कंपनी ने 22 – 24 नवंबर 2024 को आयोजित ‘द लोकल एक्सपो’ में भाग लिया है।

यह कार्यक्रम श्रीराम बिजनेस पार्क, रायपुर (छत्तीसगढ़) में आयोजित किया गया। इस आयोजन में तीन दिनों में लगभग 75000 लोगों की उपस्थिति देखी गई। एक्सपो के दौरान कंपनी ने अपने इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों 1. टेलीविजन 2. पंखे 3. मिक्सर ग्राइंडर 4. वॉशिंग मशीन 5. एयर कूलर का प्रदर्शन किया। इस मंच ने कंपनी को ग्राहकों और पेशेवरों के साथ जुड़ने की इजाजत दी जो कंपनी को इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में दृश्यता बढ़ाने में मदद कर सकता है। यह भागीदारी तकनीकी प्रगति को बढ़ावा देने के कंपनी के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है।

कंपनी की कारोबारी गतिविधियां: कंपनी प्रवर्तक अंकित जैन ने बताया कि पिता रोशन जैन इलेक्ट्रिकल विषय में डिप्लोमाधारी हैं और उन्होंने वर्ष 1992 में लघु स्तर पर इलेक्ट्रोनिक्स बिजनेस शुरू किया था। कारोबार को दीर्घ स्तर पर स्थापित करने के लिए वर्ष 2013 में अर्हम टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का इनकॉर्पोरेशन किया गया। कंपनी मुख्य रूप से एलईडी स्मॉर्ट टीवी का निर्माण करती है। कंपनी ‘स्टारशाइन’ ब्रांडनेम के तहत अलग-अलग स्क्रीन साइज के एलईडी टेलीविजन बनाती है। इसके साथ ही कंपनी थर्ड पार्टी निर्माताओं के माध्यम से पंखे, एयर कूलर और मिक्सर ग्राइंडर का निर्माण करवाकर बिक्री करती है।

अर्हम टेक्नोलॉजीज लिमिटेड एलईडी टेलीविजन के लिए मूल उपकरण निर्माता (‘ओईएम’) व्यापार मॉडल के तहत काम करती है। कंपनी ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुसार उत्पादों का निर्माण और आपूर्ति करती है जो बाद में इन उत्पादों को अपने ब्रांड के तहत वितरित करते हैं। कंपनी द्वारा ओपन सेल, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट (मेनबोर्ड), कैबिनेट और बैक लाइट यूनिट (बीएलयू) जैसे कच्चे माल चीन और हांगकांग से आयात किए जाते हैं। इसके अलावा अन्य सामान जैसे स्पीकर स्टैंड आदि देश के घरेलू आपूर्तिकर्ताओं से खरीदे जाते हैं। कंपनी रणनीतिक रूप से रायपुर के नए स्मार्ट सिटी में स्थित है, जो देश के सबसे पहले स्मार्ट शहरों में से एक है। छत्तीसगढ़ की सीमाएं सात राज्यों यानी उडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और झारखंड से मिलती हैं जो इन राज्यों को सीधे बाजार की सुविधा देता है। अर्हम टेक्नोलॉजीज लिमिटेड देश में वृहद स्तर पर स्मॉर्ट टीवी ‘स्टारशाइन’ के ब्राण्डनेम से निर्माण एवं बिक्री कर रही है। कंपनी ने गत वर्ष सीलिंग फैन और सोलर बीएलडीसी निर्माण शुरू किया था। इन उत्पादों को बाजार में अच्छा समर्थन हासिल हुआ है।

कंपनी की प्रमुख ताकत: कंपनी के प्रवर्तकों का व्यापक अनुभव एवं दक्ष व विशेषज्ञ टीम कंपनी की प्रमुख ताकत है। इसके साथ ही एक संगठन के रूप में स्थिरता, प्रभावी कार्य क्रियान्वयन, ग्राहकों से मजबूत कारोबारी रिश्ते, सूपरिभाषित संगठनात्मक ढांचा, आधुनिक निर्माण इकाई, नये एवं इनोवेटिव उत्पादों का निरंतर विकास, भौगोलिक रूप से रायपुर का पडौसी राज्यों से व्यापारिक फायदा और छत्तिसगढ़ राज्य सरकार की योजनाओं का फायदा कंपनी की प्रमुख ताकत हैं।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH