Tuesday, December 30, 2025 |
Home » Angel One ने फर्जी social media groups और अनधिकृत investment योजनाओं पर investors को किया सतर्क

Angel One ने फर्जी social media groups और अनधिकृत investment योजनाओं पर investors को किया सतर्क

by Business Remedies
0 comments

Mumbai, 22 November, 2025 : Angel One Limited, देश की अग्रणी fintech company, ने investors को चेतावनी जारी की है कि हाल के दिनों में social media पर ऐसे फर्जी groups की संख्या बढ़ी है जो company और उसके वरिष्ठ अधिकारियों के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं।

Company ने पाया है कि WhatsApp, Telegram और अन्य messaging platforms पर कई अनधिकृत group बनाए गए हैं, जो Angel One Limited का नाम, logo और वरिष्ठ अधिकारियों की तस्वीरों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। ये group बिना किसी SEBI पंजीकरण के securities से जुड़े tips और सलाह दे रहे हैं तथा returns को लेकर झूठे और भ्रामक दावे कर रहे हैं—जो पूरी तरह अवैध है।

Angel One ने अपने बयान में कहा, “बिना अनुमति के investment सलाह देना या returns की guarantee करना कानूनन प्रतिबंधित है। हम investors से appeal करते हैं कि किसी भी message या group की प्रामाणिकता को जरूर जांचें। सभी investment decisions केवल अधिकृत sources से मिली विश्वसनीय जानकारी के आधार पर ही लें। Angel One Limited का किसी भी फर्जी app, web link या अनौपचारिक WhatsApp/Telegram group से कोई संबंध नहीं है, और ऐसे माध्यमों से हुए किसी नुकसान की ज़िम्मेदारी company की नहीं होगी।”

Angel One ने स्पष्ट किया है कि वह customers को किसी भी अनौपचारिक social media group में नहीं जोड़ता, न ही messaging platforms पर उनसे कोई संवेदनशील personal जानकारी मांगता है। Company किसी भी अनधिकृत माध्यम से धनराशि नहीं जुटाती और न ही किसी तरह के guaranteed returns का वादा करती है। सभी वैध लेन-देन केवल Angel One के आधिकारिक platforms पर ही किए जाने चाहिए, और इसकी apps केवल आधिकारिक sources और मान्यता प्राप्त app stores से ही download की जानी चाहिए।

Angel One investors के हितों की सुरक्षा और सुरक्षित trading practices को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। Company सभी investors से सतर्क रहने और अपनी financial security के लिए आवश्यक सावधानियाँ बरतने की अपील करती है।

जनता को सख्त सलाह दी जाती है कि वे ऐसे किसी भी फर्जी समूह या संस्था के संपर्क में न आएँ और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत संबंधित कानून प्रवर्तन agencies में शिकायत करें। यदि आपको कोई संभावित धोखाधड़ी दिखाई दे, तो आप इसकी report cybercrime portal cybercrime.gov.in पर कर सकते हैं, 1930 helpline पर call कर सकते हैं, अपने नज़दीकी police station जा सकते हैं, या हमें ceoescalation@angelone.in पर email करके संबंधित scam की रिपोर्ट कर सकते हैं।



You may also like

Leave a Comment