Tuesday, September 30, 2025 |
Home » 2025 तक देश में 25 करोड़ हवाई यात्री होंगे : Aviation Minister Ram Mohan Naidu

2025 तक देश में 25 करोड़ हवाई यात्री होंगे : Aviation Minister Ram Mohan Naidu

UDAN scheme और Digital India mission से air travel हुआ affordable और accessible

by Business Remedies
0 comments
Aviation Minister Ram Mohan Naidu speaking at Passenger Service Day 2025 event

देश में हवाई यात्रियों की संख्या 2025 तक बढ़कर लगभग 25 करोड़ हो जाएगी, जबकि 2014 में यह केवल 11 करोड़ थी। यह जानकारी केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने हिंडन एयरपोर्ट से आयोजित ‘यात्री सेवा दिवस 2025’ के शुभारंभ अवसर पर दी।

नायडू ने कहा कि यात्रियों को seamless और world-class अनुभव देना सरकार की top priority है। उन्होंने उदाहरण दिया कि हिंडन एयरपोर्ट, जहाँ 2020 में सिर्फ एक उड़ान थी, अब देश के 16 शहरों से जुड़ गया है।

UDAN Scheme और Affordable Air Travel

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हवाई यात्रा, जो कभी upper-class luxury मानी जाती थी, अब आम जनता तक पहुँच चुकी है। UDAN (Ude Desh ka Aam Nagrik) योजना की वजह से air travel accessible और affordable बना है।

Digital India Mission का प्रभाव

नायडू ने बताया कि Digital India mission के तहत बहुत जल्द देशभर के सभी एयरपोर्ट्स पर वाई-फाई सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे यात्रियों के अनुभव में क्रांतिकारी बदलाव आएगा।

यात्रियों को केंद्र में रखकर Aviation Growth

उन्होंने कहा – “यात्री हमारे तेजी से बढ़ते aviation ecosystem की धड़कन हैं। Passenger Service Day की शुरुआत इसी सोच का हिस्सा है कि हर यात्रा को सम्मान और सुविधा के साथ पूरा किया जाए।”

केंद्रीय मंत्री ने यह भी जोड़ा कि सरकार का लक्ष्य आत्मनिर्भर भारत की नींव पर विकसित भारत की दिशा में aviation sector को और मजबूत करना है, जिसमें यात्रियों की अहम भूमिका है।



You may also like

Leave a Comment