Saturday, October 25, 2025 |
Home » Air India ने ‘देयर इज़ ऐन एयर अबाउट इंडिया’ अभियान की शुरुआत की

Air India ने ‘देयर इज़ ऐन एयर अबाउट इंडिया’ अभियान की शुरुआत की

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/ गुरूग्राम Air India ने अपना नया अभियान ‘देयर इज़ ऐन एयर अबाउट इंडिया’ लॉन्च किया है, जो एक नए भारत को समर्पित है — एक ऐसा भारत जो साहसी, आनंदित, आत्मविश्वासी और जीवंत है। इस अभियान में आउटडोर विज्ञापन (OOH), प्रिंट विज्ञापन और एक आकर्षक डिजिटल फिल्म शामिल हैं, जो उस भारत की भावना को दर्शाते हैं जो विश्व पटल पर तेजी से उभर रहा है — और जिसे एयर इंडिया गर्व से पूरे विश्व में लेकर जाती है। इस डिजिटल फिल्म की परिकल्पना और निर्माण क्रिएटिव एजेंसी मैक्कैन के सहयोग से किया गया है। इसका केंद्रबिंदु है एक रैप-शैली का साउंडट्रैक, जिसे प्रसिद्ध संगीत निर्देशक स्नेहा खानवलकर ने कंपोज किया है और उभरती हुई रैप आर्टिस्ट आर्या जाधव ने इसे अपनी आवाज़ दी है। फिल्म में रिदमिक स्टोरीटेलिंग, तेज़ ट्रांजिशन और मंत्रमुग्ध कर देने वाले दृश्य शामिल हैं — जो भारत की आत्मा को दर्शाते हैं, चाहे वह महानगरों की हलचल हो या दूरदराज़ के क्षेत्र।
हर बीट और हर पंक्ति भारत की विविध सांस्कृतिक विरासत को एक सूत्र में पिरोती है — इसके रंग, खानपान, समुदाय और महत्वाकांक्षाएं। पारंपरिक प्रदर्शन और आध्यात्मिक प्रतीकों से लेकर आधुनिक गगनचुंबी इमारतों और वैश्विक आकांक्षाओं तक, यह कहानी एक शक्तिशाली पंक्ति पर समाप्त होती है — “देयर इज़ ऐन एयर अबाउट इंडिया”, और एयर इंडिया को गर्व है कि वह इसे पूरी दुनिया तक ले जाती है।

Tata Group में 2022 में वापसी के बाद, एयर इंडिया ‘विहानAI’ नामक पाँच वर्षीय परिवर्तन यात्रा के मध्य में है, जिसका उद्देश्य है भारत की नई आकांक्षाओं के अनुरूप एक विश्वस्तरीय ग्लोबल एयरलाइन बनना। भारत दुनिया के सबसे तेज़ी से बढ़ते विमानन बाजारों में से एक है, जहां पिछले एक दशक में हवाई अड्डों की संख्या दोगुनी हो गई है और पिछले वर्ष 35 करोड़ से अधिक यात्रियों ने उड़ान भरी। एयर इंडिया एक ऐसी विश्वस्तरीय एयरलाइन का निर्माण कर रही है जो भारत जोश, जज्बे और जुनून को दर्शाती है। इसके लिए एयर इंडिया ने 570 नए विमानों का ऑर्डर दिया है, अपनी पुरानी फ्लीट के लिए 400 मिलियन डॉलर का रीट्रोफिट प्रोग्राम चला रही है। एयर इंडिया ने दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी एविएशन ट्रेनिंग एकेडमी स्थापित किया है, और एक अत्याधुनिक रूक्रह्र सुविधा तथा फ्लाइंग स्कूल भी बना रही है।



You may also like

Leave a Comment