बिजनेस रेेमेडीज/जयपुर Subodh Public School रामबाग जयपुर के स्टूडेन्स ने घोषित CBSE के सीनियर सैकण्डरी के परीक्षा परिणामों में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।
कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहे। वही कक्षा 12वी में सभी विद्यार्थियों ने अच्छे अंकों से विषयवार विशेष योग्यता के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। कक्षा 12 के छात्रों ने फैशन स्टडीज, ए.आई. साईकोलॉजी एवं पोलिटिकल साईंस में 100 में से 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। स्कूल में कक्षा 10-12 वीं के 90 प्रतिशत एव उससे अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल प्रिंसीपल डॉ. संजय पाराशर एवं संयोजक आलोक बम्ब ने प्रोत्साहन स्वरूप मिठाई, चॉकलेट भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया।
सैकण्डरी के परीक्षा परिणाम :
ऋषि सांखला : 98.2 प्रतिशत
कनक अग्रवाल : 97.4 प्रतिशत
अनमोल बेनीवाल : 97.2 प्रतिशत
पायल खंडेलवाल :97.2 प्रतिशत
कला वर्ग में टॉपर्स :
आशिता जैन : 97.6 प्रतिशत
काव्या शर्मा : 97.6 प्रतिशत
चिराग शर्मा : 96.4 प्रतिशत
लविशा जैन : 96.4 प्रतिशत
अदिति यादव : 95.8 प्रतिशत
विज्ञान वर्ग में टॉपर्स :
प्रियांश नाटानी : 96.0 प्रतिशत
राघव अग्रवाल : 94.6 प्रतिशत
विंश चौधरी : 96.0 प्रतिशत
कामर्स वर्ग में टॉपर्स :
भव्या गर्ग : 96.2 प्रतिशत
तनिशा शर्मा : 96.2 प्रतिशत




