Home » Star Health Insurance ने भारत में सबसे बड़ा Home Health Care नेटवर्क पेश किया

Star Health Insurance ने भारत में सबसे बड़ा Home Health Care नेटवर्क पेश किया

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज//नई दिल्ली     भारत की सबसे बड़ी खुदरा स्वास्थ्य बीमा कंपनी, Star Health एंड एलाइड Insurance कंपनी लिमिटेड (Star Health Insurance), भारत भर में 100 स्थानों पर अपनी एचएचसी पहल का विस्तार करके देश की सबसे बड़ी Home Health Care (HHC) प्रदाता बन गई है। जुलाई 2023 में शुरू किया गया यह कार्यक्रम अब स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के 85 प्रतिशत से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है, जो बिना किसी जेब खर्च के 3 घंटे के भीतर कैशलेस डोरस्टेप मेडिकल केयर प्रदान करता है। भारत में स्वास्थ्य सेवा की पहुंच, पलब्धता और सामर्थ्य में सुधार करता है।
Star Health Insurance के एमडी और सीईओ आनंद रॉय ने कहा कि Star Health में, हम मानते हैं कि स्वास्थ्य बीमा वित्तीय कवरेज प्रदान करने से कहीं आगे जाता है। यह हर व्यक्ति के लिए सुलभ और किफायती स्वास्थ्य सेवा का एक पुल है। हमारा लक्ष्य अस्पताल में भर्ती होने की उच्च लागत, लॉजिस्टिक चुनौतियों और देखभाल की मांग से जुड़े तनाव जैसी बाधाओं को दूर करना है। ग्राहकों के करीब गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा लाकर हमारा लक्ष्य उनकी सुविधा और मन की शांति सुनिश्चित करना है। यह पहल स्वास्थ्य बीमा वितरण को बदलने पर हमारे फोकस का ठोस सबूत है, यह सुनिश्चित करके कि यह सुलभ, सस्ती है और हमारे ग्राहकों की बदलती जरूरतों के हिसाब से डिजाइन की गई है।
HHC प्रोग्राम संक्रामक रोगों से ठीक होने वाले रोगियों को समय पर चिकित्सा देखभाल प्रदान करता है। कार्यक्रम के तहत, एक साथी डॉक्टर रोगी के घर जाकर उनकी स्थिति का आकलन करता है, निदान करता है, और यदि लक्षणों के लिए अस्पताल में भर्ती होना अनावश्यक समझा जाता है, तो आवश्यक उपचार प्रदान करता है, साथ ही नियमित रूप से व्यक्तिगत रूप से अनुवर्ती कार्रवाई करता है। यदि आवश्यक हो, तो गंभीरता के आधार पर, डॉक्टर अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दे सकता है, हालांकि 1त्न से भी कम रोगियों को इस वृद्धि की आवश्यकता होती है। मुंबई, दिल्ली और पुणे जैसे शहर इन सेवाओं को अपनाने में सक्रिय रहे हैं, जहां सेवाएं मुख्य रूप से वायरल बुखार, डेंगू, एंटरिक बुखार, तीव्र गैस्ट्रोएंटेराइटिस और श्वसन संक्रमण जैसी स्थितियों के उपचार पर केंद्रित हैं। घर पर भर्ती होने और घर पर ही परामर्श के संयोजन के माध्यम से स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के होम हेल्थ केयर कार्यक्रम से 15,000 से अधिक रोगियों को लाभ हुआ है। यह विस्तार केयर24, पोर्टिया, अर्गला, अतुल्या और अपोलो सहित अग्रणी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के साथ साझेदारी के माध्यम से संभव हुआ है।

 



You may also like

Leave a Comment