बिजनेस रेमेडीज/New Delhi। उद्योग संगठन India Cellular and Electronics Association (ICEA) ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक देश में मोबाइल फोन उत्पादन 75 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है, जिसमें 30 अरब डॉलर से अधिक का निर्यात शामिल होगा।
India Cellular and Electronics Association (ICEA) के चेयरमैन Pankaj Mahendru ने बताया कि भारत ने इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन में मजबूत वृद्धि दर्ज की है, जो 2025 में 133 अरब डॉलर तक पहुंच गया। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में भी तेज विस्तार देखने को मिला है।
उन्होंने कहा, “मोबाइल फोन PLI योजना 2025-26 के दौरान भी जारी रही है और मार्च 2026 में इसका आगामी समापन इस सेक्टर के लिए एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। इस योजना के तहत भारतीय मोबाइल फोन उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025-26 में भारत 75 अरब डॉलर के मोबाइल उत्पादन और 30 अरब डॉलर से अधिक के निर्यात के स्तर तक पहुंच जाएगा।”
ICEA के सदस्यों में Apple, Foxconn, Dixon, Vivo, Oppo और Lava जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं। Mahendru ने आगे बताया कि Electronics Components Manufacturing Scheme (ECMS) और सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की मंजूरी के जरिये इलेक्ट्रॉनिक्स मूल्य श्रृंखला को मजबूत करने में अहम मदद मिली है, जिससे भारत का वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण केंद्र बनने का लक्ष्य और सशक्त हुआ है।




